धनसोई़ : जंगलिया बाबा आश्रम जीर्णोद्धार सह अखंड संकीर्तन कार्य के दौरान गुरुवार को क्षेत्रीय विधायक सह सूबे के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने निर्माण कार्य का जायजा लिया और धनसोई में बन रही धर्मशाला के निर्माण में 12 लाख रुपये देने की घोषणा की. इससे पूर्व परिवहन मंत्री ने कहा कि यह आश्रम की भूमि मेरे लिए भाग्यशाली है.
मैं इसके कुछ काम आ सकूं तो मेरा परम सौभाग्य होगा. इस पुनीत कार्य करवाने के लिए में संत फलाहारी बाबा जी का प्रणाम करता हूं. इनके सान्निध्य में इस आश्रम का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, जो मील का पत्थर होगा. इसके बाद संवाददाता ने कोरानसराय को प्रखंड बनाने की कवायद किये जाने तथा धनसोई को प्रखंड नहीं बनाने का सवाल पूछा तो मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कहा है, मै उस बात को पुन: दोहरा दूं कि प्रदेश में अगर कोई प्रखंड बनेगा, तो धनसोई ही सर्वप्रथम प्रखंड बनेगा.
इसके लिए सरकार और हम वचनबद्ध हैं. मौके पर दीप नारायण प्रसाद, शिवजी प्रसाद,अमित कुमार सिंह, संपू कुमार, जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अरविंद सिंह, केशव सिंह, बबुली सिंह, द्वारिका प्रसाद, छोटे साह, अनिल कुमार, बच्चन पाठक, राम अवध पटेल, विरेन्द्र सिंह यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे.