बक्सर : जिले में शीतलहर एवं ठंड का प्रकोप जारी है. इसे देखते हुए डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है. सात जनवरी को रविवार है, इसलिए बच्चों की एक दिन और छुट्टी बढ़ गयी है. सभी स्कूल अपने निर्धारित समयानुसार आठ जनवरी को खुलेंगे.
ज्ञात की पूर्व से ही प्राथमिक विद्यालय जिलाधिकारी के निर्देश पर बंद कर दिये गये थे. बुधवार को शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आदेश जारी किया है. जारी आदेश में डीएम ने शिक्षा विभाग को एक से आठवीं तक संचालित होनेवाले सभी सरकारी व गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का निर्देश दिया है. इसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद करने का निर्देश जारी कर दिया है. सभी विद्यालय आठ जनवरी सोमवार को अपने पूर्व निर्धारित समयानुसार खुलेंगे. इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा अमरेंद्र कुमार पांडेय ने दिया. बच्चों ने इसके लिए डीएम को थैंक्स कहा है.