सुस्ती. 87 हजार मीटरिक टन करनी है खरीद, ब्रह्मपुर, चक्की व सिमरी में बोहनी तक नहीं
Advertisement
3196 मीटरिक टन धान की हुई खरीद
सुस्ती. 87 हजार मीटरिक टन करनी है खरीद, ब्रह्मपुर, चक्की व सिमरी में बोहनी तक नहीं जिले में धान खरीद की गति धीमी है. 15 नवंबर से शुरू होनेवाली खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू हुई. इसके बावजूद भी गति काफी धीमी है. 17 दिन बीत जाने के बाद भी तीन प्रखंड ऐसे हैं जहां के […]
जिले में धान खरीद की गति धीमी है. 15 नवंबर से शुरू होनेवाली खरीदारी 15 दिसंबर से शुरू हुई. इसके बावजूद भी गति काफी धीमी है. 17 दिन बीत जाने के बाद भी तीन प्रखंड ऐसे हैं जहां के पैक्स में धान की बोहनी तक नहीं हुई है.
बक्सर : इस बार जिले में 87 हजार मीटरिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा गया है, जिसके विरुद्ध अब तक महज 3196 मीटरिक टन धान की खरीद हो पायी है. जिले के 164 किसानों से धान की खरीद की गयी है. धान खरीद का जिम्मा 101 पैक्स और चार व्यापार मंडलों को है, जिसमें से 35 पैक्स ने ही अब तक धान की खरीद शुरू की है. बाकी पैक्स नमी और कैश क्रेडिट का हवाला देकर धान खरीद करने से हाथ खड़े कर दिये हैं. मंगलवार को जिलाधिकारी ने धान खरीद की स्थिति को जानने के लिए टास्क फोर्स के साथ बैठक की, जिसमें सभी पैक्स को मिलरों से टैग करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि धान के खरीद में तेजी लाएं ताकि किसान समय से धान बेच सकें.
इन प्रखंडों में नहीं हुई खरीद : धान खरीद की गति काफी धीमी है. जिले के ब्रह्मपुर,चक्की और सिमरी प्रखंड ऐसे हैं जहां पर एक छटाक भी धान की खरीद नहीं हो पायी है. जिले के 101 पैक्स में से 35 पैक्स ही धान की खरीद अब तक कर पाये हैं. राजपुर और इटाढ़ी में सबसे ज्यादा धान की खरीद की गयी है. जबकि केसठ, नावानगर, चौगाईं, चौसा, डुमरांव तथा बक्सर में गति काफी धीमी है, जो सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं.
4237 किसानों ने कराया निबंधन : धान खरीद को लेकर जिले के 4237 किसानों ने अब तक अपना निबंधन कराया है, जिसमें से 164 किसानों ने अलग-अलग पैक्स में अपने धान बेच दिये हैं. रजिस्ट्रेशन भी किसानों के धान खरीदारी में बाधक बना हुआ है. किसानों ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कराने के वक्त साइबर कैफे और बसुधा केंद्रों में जाने के बाद लिंक नहीं होने की वजह से रजिस्ट्रेशन का कार्य नहीं हो पा रहा है.
आंकड़े एक नजर में
धान खरीद का लक्ष्य 87 हजार मीटरिक टन
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 4237 किसान
खरीदारी अब तक हुई 3196 मीटरिक टन
खरीदारी के लिए अधिकृत पैक्स, 101
खरीदारी के लिए अधिकृत व्यापार मंडल, चार
अब तक खरीदारी शुरू की 35 पैक्स ने
किसानों ने बेचे धान 164
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement