डुमरांव : प्रखंड मुख्यालय स्थित लालदास राय भवन में बीडीओ प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई, जिसमें कोरानसराय को प्रखंड बनाने पर मौजूद जनप्रनिधियों में आपसी समन्वय नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर दी गयी. अगली बैठक तीसरे सप्ताह में करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में कई बिंदुओं पर मानव शृंखला पर चर्चा हुई. बैठक में बताया गया कि कोरानसराय-पुराना भोजपुर चौक, पुराना भोजपुर-भैंसहा पुल और पुराना भोजपुर-कृष्णाब्रह्म तक रूट संबंधी जानकारी दी गयी. कोरानसराय प्रखंड में नावानगर की दो पंचायतें बेलहरी व आथर और डुमरांव प्रखंड की छह पंचायतें में कोरानसराय, मठिला, कनझरूआं, अटांव, मुगांव, कंसिया शामिल होना है. संबंधित जनप्रतिनिधियों को बैठक में बुलाया गया था. बैठक में कोरानसराय मुखिया, लाखनडिहरा संतोष कुमार सिंह, ओम प्रकाश साह आदि उपस्थित रहे.