27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार से दबकर महिला की मौत

बक्सर/बगेनगोला : थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में रविवार को मिट्टी की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में एक किशोरी सहित दो और महिलाएं जख्मी हो गयीं. घटना के वक्त महिलाएं कच्ची दीवार पर बैठी हुई थीं. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद चीख पुकार […]

बक्सर/बगेनगोला : थाना क्षेत्र के एकरासी गांव में रविवार को मिट्टी की दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में एक किशोरी सहित दो और महिलाएं जख्मी हो गयीं. घटना के वक्त महिलाएं कच्ची दीवार पर बैठी हुई थीं. इसी दौरान यह हादसा हुआ. इस हादसे के बाद चीख पुकार मच गयी. महिलाओं को मिट्टी के दीवार से किसी तरह निकाला गया, जिसमें बालकेसिया देवी की मौत हो गयी. वहीं घायलों को इलाज के लिए स्थानीय क्लिनिक में भर्ती कराया गया.

ताश के पत्तों की तरह भरभरा कर गिरी दीवार : यह हादसा रविवार को एकरासी गांव में घटित हुई है. दीवार पहले से जर्जर हो चुकी थी. दोपहर के वक्त धूप का आनंद लेने के लिए लोग बैठे हुए थे. इतने में अचानक मिट्टी की दीवार भर भराकर गिर गयी, जिसमें तीनों महिलाएं दब गयीं. आसपास के लोगों ने यह देख शोर मचाना शुरू कर दिया. इस हादसे में सोनापति देवी, रिंकी कुमारी जख्मी हो गयीं.
मौके पर पहुंची पुलिस : घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी के ढेर को हटाया. सोनापति देवी व रिंकी कुमारी को सकुशल बाहर निकाल लिया लेकिन बालकेसिया देवी की दम घुटने से मौत हो गयी. पंचायत की मुखिया फुलकुमारी देवी ने पीड़ित परिवार को तत्काल पंद्रह सौ रुपये की आर्थिक सहायता दी. आपदा राहत कोष से इस गरीब परिवार को आर्थिक लाभ देने की जिला प्रशासन से भी मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें