बक्सर : ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में एक नवविवाहिता से बलात्कर का मामला प्रकाश में आया है. घटना की इसकी सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. इस घटना की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. वहीं सूचना मिलते ही ब्रह्मपुर थाने की पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक वेना गांव का रहनेवाला कुश चौबे उर्फ चुन्नू चौबे बताया जाता है. जानकारी के अनुसार ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के रहनेवाले नंद लाल यादव के पुत्र की शादी छह माह पहले वेना गांव में हुई थी.
शादी के कुछ दिन बाद ही युवक कमाने के लिए बाहर चला गया. इसी बीच 26 नवंबर को एक युवक कुश चौबे उर्फ चुन्नू चौबे नंदलाल के घर आया और बोला कि मैं लड़की का ममेरा भाई हूं. चूंकि नयी शादी होने के कारण ससुरालवालों को भी विवाहिता के रिश्तेदारों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी, जिसका फायदा उठाकर वह रहने लगा.
इसके बाद विवाहिता के ससुरालवालों ने युवक को रुकने की जगह दे दी. इसी दौरान युवक ने 28 नवंबर की रात को मौके का फायदा उठाकर नवविवाहिता के कमरे में प्रवेश कर गया तथा उसने नवविवाहिता के साथ बलात्कार कर दिया. जब महिला चीखने-चिल्लाने लगी तो दूसरे कमरे में सो रहे है विवाहिता के परिजन वहां पहुंचे और आरोपित को पकड़ लिये और उसकी पिटाई करने के बाद इसकी सूचना ब्रह्मपुर थाने की पुलिस को दिया.