बक्सर : ठंड की शुरुआत होते ही ट्रेनों की चल बिगड़ने लगी है. कुहासे के कारण ट्रेनों का परिचालन बहुत धीमा हो गया है. ठंड के चलते करीब एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से पांच घंटे से लेकर 30 घंटे की देरी से चल रही हैं. पिछले एक हफ्ते से लंबी दूरी की एक दर्जन ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. ट्रेनों के लेट लतीफ होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं दिल्ली से चलकर पटना आनेवाली सभी ट्रेनें लेट चल रही हैं.
गुवाहाटी से चलकर पुरानी दिल्ली को जानेवाली अप ब्रह्मपुत्र मेल अपने निर्धारित समय से करीब 28 घंटे की देरी से बक्सर स्टेशन पहुंची. वहीं हावड़ा से चलकर जम्मू को जानेवाली डाउन हिमगिरि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से 20 घंटे की देरी से देर रात बक्सर स्टेशन पहुंची. अप और डाउन की कोटा-पटना एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से आठ घंटे से लेकर 12 घंटे की देरी से बक्सर पहुंची. वहीं कई अन्य ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रही हैं. यात्रियों ने बताया कि ट्रेनों के लेट होने से रात स्टेशन पर ही बिताना पड़ रहा है. स्टेशन पर ठंड से बचाव के लिए किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं है. वहीं रेल सूत्रों की मानें तो समय से रैक नहीं पहुंचने के चलते अप और डाउन की ट्रेनें विलंब से चल रही हैं.