सख्ती. बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई शुरू
Advertisement
कनेक्शन कटने के बाद जोड़ने के लिए देना होगा रि-कनेक्शन चार्ज
सख्ती. बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग की कार्रवाई शुरू बिना रि-कनेक्शन चार्ज दिये जोड़ी बिजली तो होगी प्राथमिकी बक्सर : कनेक्शन कटने के बाद अगर आप विपत्र जमा भी कर देते हैं तो रि-कनेक्शन चार्ज आपको देना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो विभाग बिजली चोरी के आरोप में आप पर प्राथमिकी दर्ज […]
बिना रि-कनेक्शन चार्ज दिये जोड़ी बिजली तो होगी प्राथमिकी
बक्सर : कनेक्शन कटने के बाद अगर आप विपत्र जमा भी कर देते हैं तो रि-कनेक्शन चार्ज आपको देना पड़ेगा. अगर ऐसा नहीं करते हैं तो विभाग बिजली चोरी के आरोप में आप पर प्राथमिकी दर्ज करायेगा. उपभोक्ताओं को कनेक्शन लेने के लिए रि-कनेक्शन चार्ज देने के साथ-साथ बिजली विभाग के कर्मचारियों से ही कनेक्शन जोड़वाना होगा. बड़े बकायेदारों के खिलाफ बिजली विभाग ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. बिजली कनेक्शन काटे जाने के बाद उपभोक्ता को अपना पुराना बकाया जमा करने के साथ 200 रुपये का रि-कनेक्शन चार्ज जमा करने के बाद ही दोबारा बिजली कनेक्शन दिया जायेगा.
बकायेदारों का अभियान चलाकर कटेगा कनेक्शन : विद्युत विभाग अभियान चलाकर बड़े बकायेदारों का कनेक्शन काटेगा. कुछ लोग यह समझ रहे हैं कि बिजली का उपयोग कर इसके बकाये राशि को आसानी से पचा लेंगे लेकिन विभाग भी इस ओर ज्यादा गंभीर है. विभाग इस मामले में पूरी तरह से सख्त है. बिजली का उपयोग करनेवालों को हर हाल में बकाये बिल का भुगतान सूद समेत करना होगा. विभाग ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिजली विभाग द्वारा जिले में हर घर में बिजली योजना के तहत लगनेवाले कनेक्शन कैंपों में बकायेदार उपभोक्ताओं के परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम से कनेक्शन नहीं दिया जायेगा.
दो सौ रुपये देकर कटा सकते हैं रि-कनेक्शन रसीद : जिन बकायेदारों का बिजली विभाग ने कनेक्शन काट दिया है. वो विपत्र जमा करते वक्त अपना रि-कनेक्शन चार्ज भी कटा लें, जिसका चार्ज दो सौ रुपये है. कटाने के बाद इसे विभाग के कर्मचारी को दें, जिसके बाद कर्मचारी रि-कनेक्शन करेगा. ऐसा नहीं करने पर विभाग एफआईआर भी दर्ज करा सकता है.
तीन हजार लोगों के काटे जायेंगे कनेक्शन : बिजली विभाग राजस्व में हो रहे घाटे को लेकर सख्त हो गया है. तीन हजार लोगों को बिल बकाया रखने के मामले में चिह्नित किया गया है, जिनका आनेवाले दिनों में कनेक्शन काट दिया जायेगा. पहले उन्हें नोटिस किया जायेगा इसके बाद भी वो अपना विपत्र नहीं जमा करते हैं तो उनका कनेक्शन काट दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement