27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 किलो की मछली देख शॉक होकर गिरा युवक, तोड़ा दम

करीब साढ़े चार फुट लंबी मछली पकड़ने के बाद अचेत हो गिर पड़ा युवक डुमरांव : बड़ी मछलियां अधिकतर समुद्र और गंगा में ही देखने को मिलती हैं लेकिन गुरुवार को कोरानसराय के मठिला गांव में एक 15 किलो की मछली मिली जिसे देख एक युवक शॉक होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. […]

करीब साढ़े चार फुट लंबी मछली पकड़ने के बाद अचेत हो गिर पड़ा युवक

डुमरांव : बड़ी मछलियां अधिकतर समुद्र और गंगा में ही देखने को मिलती हैं लेकिन गुरुवार को कोरानसराय के मठिला गांव में एक 15 किलो की मछली मिली जिसे देख एक युवक शॉक होकर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों की मानें तो मठिला गांव के ततवां टोली निवासी ललन तातो का पुत्र विनोद कुमार गांव के पुरवइनिया पोखरा में मछली मार रहा था. उस वक्त गांव के करीब आधा दर्जन युवक उसके साथ तालाब में उतर मछली पकड़ रहे थे. अचानक विनोद के हाथ एक बड़ी मछली लगी.
करीब साढ़े चार फुट लंबी तथा सांप के आकार की इस मछली को पकड़ा विनोद जैसे ही तालाब से बाहर आया कि जमीन पर गिर पड़ा तथा मौके पर उसकी मौत हो गयी. उसके साथ मछली मार रहे युवकों ने जब विनोद को अजूबा मछली के साथ गिरते देखा तो दौड़े भागे उसके नजदीक पहुंचे लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
हालांकि उसकी मौत मछली के जहर से हुई या अजूबा मछली को देख उसे हर्ट अटैक हुआ इस पर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा है. ग्रामीण इसे मछली के बजाय अजूबा प्राणी भी बता रहे थे. इस घटना से डरे सहमे ग्रामीणों ने तत्काल रहस्यमयी मछली को काटकर जमीन में दफना दिये. बताया जाता है कि कानूनी पचड़े में पड़ने के डर से ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस या प्रशासन को नहीं दी. मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था.
मृतक की दो पुत्रियां हैं तथा दो वर्ष पूर्व पहली पत्नी की मौत के बाद उसने दूसरी शादी की थी. विनोद की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पिता ललन तथा उसकी पत्नी के चीत्कार से मौजूद लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें