चौसा स्टेशन पर बेहोशी की हालत में उतारे गये
Advertisement
ट्रेन में नशा खिला दो यात्रियों को लूटा
चौसा स्टेशन पर बेहोशी की हालत में उतारे गये बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. आये दिन नशाखुरानी गिरोह यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं. बुधवार को भी नशा खिलाकर दो यात्रियों का सामान लूट लिया. यात्रियों को नशे की हालत में चौसा स्टेशन पर उतारा गया. जहां […]
बक्सर : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड के नशाखुरानी गिरोह काफी सक्रिय हो गया है. आये दिन नशाखुरानी गिरोह यात्रियों को अपना शिकार बना रहे हैं. बुधवार को भी नशा खिलाकर दो यात्रियों का सामान लूट लिया. यात्रियों को नशे की हालत में चौसा स्टेशन पर उतारा गया. जहां से पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नशे का डोज इतना था कि दोनों यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है. यात्रियों के पास से कोई वैसा सामान भी नहीं मिला है जिनसे उनकी पहचान हो सके.
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल ट्रेन से दिल्ली से दो लोग आ रहे थे. इसी दौरान मुगलसराय और दिलदारनगर के बीच यात्रियों को नशा खिलाकर उनका सामान लूट लिया गया. गंभीर हालत में यात्रियों ने इसकी सूचना स्पेशल ट्रेन में एस्कार्ट कर रही टीम को दी. इसके बाद चौसा में दोनों यात्रियों को उतारा गया. जहां से उन्हें बक्सर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
विदित हो कि इसके पहले भी कई यात्री नशाखुरानी गिरोह के शिकार हो चुके हैं. गत दिनों नशाखुरानी गिरोह द्वारा नशे का ओवरडोज देने के कारण एक यात्री की मौत भी हो गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement