बक्सर : राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को देव दीपावली महोत्सव का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. राज्यपाल ने कहा कि बक्सर धर्म और आस्था का केंद्र है. समय के साथ इसे भी बदलना चाहिए. आने वाले दिनों में यहां पर काफी बदलाव नजर आयेगा. देव दीपावली के दूसरे महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राज्यपाल का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. राज्यपाल ने भी उन्हें निराश नहीं किया और मंच से शहर को बेहतर बनाने की बात कही.
उन्होंने कहा कि यहां के लोग धन्य हैं, जो मां गंगा की गोद में बैठे हुए हैं. मेरे लिए यहां आना सौभाग्य की बात है. इस तरह के आयोजन अपने आप में मायने रखते हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह का आयोजन होता रहे, यही मेरी शुभकामना है. मंच पर देव दीपावली समिति ने प्रतीक चिह्न देकर राज्यपाल को सम्मानित किया. दीप दीपावली महोत्सव के दौरान सवा लाख दीये से गंगा का घाट जगमगा उठा. गंगा घाट पर हर-हर गंगे के नारे गूंजते रहे. राज्यपाल दो घंटे तक बक्सर में रुके. इसके बाद पटना के लिए प्रस्थान कर गये.