27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मासूम बच्चों की हत्या के आरोप में तीन गिरफ्तार

राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में दो मासूम बच्चों की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों में ऋषिकेश पाल, हीरा पाल तथा जयप्रकाश पाल शामिल हैं. मासूम बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर […]

राजपुर : राजपुर थाना क्षेत्र के खीरी गांव में दो मासूम बच्चों की हुई हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है. तीनों अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार लोगों में ऋषिकेश पाल, हीरा पाल तथा जयप्रकाश पाल शामिल हैं. मासूम बच्चों की हत्या की गुत्थी सुलझाने को लेकर एसपी राकेश कुमार ने एएसपी शैशव यादव के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसके बाद से ही पुलिस लगी हुई थी. जैसे ही पुलिस को हत्याकांड से जुड़े साक्ष्य मिले उसके आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

कुएं से दोनों बच्चों का मिला था शव :
पढ़ने जाने के क्रम में बच्चों को अगवा कर लिया गया था जिसके बाद दोनों का शव खीरी गांव के बधार में स्थित एक कुएं से बरामद हुआ था. शव मिलने के बाद दो लाख की रंगदारी भी चिट्ठी भेजकर मांग की गयी थी.पुलिस ने जब चिट्ठी की गहनता से जांच की तो पता चला कि यह गांव के ही किसी व्यक्ति द्वारा अनुसंधान को भटकाने के लिए भेजा गया है.
इस तरह कातिलों तक पहुंच गयी पुलिस : 18 अक्तूबर को आंगनबाड़ी केंद्र जाने के दौरान गोलू कुमार और रोहित कुमार को अगवा कर लिया गया था. अगवा करने के बाद दोनों की हत्या कर अपहरणकर्ताओं ने शवों को कुएं में डाल दिया था जहां से क्षत विक्षत अवस्था में पुलिस ने शव को कुएं से निकाला था. इस मामले में अनुसंधान के दौरान आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद पुलिस को इस कांड में पहली सफलता हाथ लगी है. एएसपी शैशव यादव ने बताया कि तीनों से पूछताछ की जा रही है.
जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें