28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ गीतों से गूंजने लगे घर-बाजार

आस्था. आज व्रती करेंगी नहाय-खाय, खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल सुबह से ही बाजारों में लगी रही ग्राहकों की भीड़ छठ घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण, कई जगहों पर हुई बैरिकेडिंग बक्सर : लोक आस्था का महापर्व छठव्रत आज से शुरू हो गया. पहले दिन अरवा चावल, कद्दू तथा चना की सब्जी […]

आस्था. आज व्रती करेंगी नहाय-खाय, खरीदारी को लेकर बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

सुबह से ही बाजारों में लगी रही ग्राहकों की भीड़
छठ घाटों का डीएम ने किया निरीक्षण, कई जगहों पर हुई बैरिकेडिंग
बक्सर : लोक आस्था का महापर्व छठव्रत आज से शुरू हो गया. पहले दिन अरवा चावल, कद्दू तथा चना की सब्जी बनाकर व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगे. नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय अनुष्ठान मंगलवार से शुरू हो गया. छठ के गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. शहर में चारों तरफ फलों तथा कलसूप और दउरा की दुकानें सज गयी हैं. सुबह से ही व्रतियों की भीड़ बाजारों में लगी रही. वहीं जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सोमवार को कई गंगा घाटों का निरीक्षण किये. साथ ही खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग एवं गोताखोर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी के आदेश के बाद गंगा किनारे घाटों पर बैरिकेडिंग भी कर दी गयी है.
छठ के गीतों से भक्तिमय हुआ शहर : कांच ही बांसे के बहंगिया जैसे छठ गीतों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. बक्सर की सड़कों और बाजारों की भी रौनक बढ़ गयी है. व्रती बाजारों में फलों एवं छठ पर्व में प्रयुक्त होनेवाले सामान की खरीदारी करते दिख रहे हैं. इस व्रत में शुद्धता का विशेष महत्व होता है. जो भी चीज की खरीदारी की जाती है व्रती उसे नंगे पांव खरीदते हैं. छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से चौकस है.
फलों, दउरा व कलसूप से पटा बाजार : लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत को लेकर बाजारों में रौनक आ गयी है. चारों तरफ फल, दउरा व कलसूप की दुकानें सज गयी हैं. वहीं पीतल के बने बर्तन की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ दिख रही है. टोकरी, सूप, नारियल, ईख समेत फलों की खरीदारी भी तेज हो गयी है. दुकानदार भी आकर्षक ढंग से दुकानों को सजाये हुए हैं. वहीं खरना को लेकर भी व्रतियों ने दुकानों से घी, गुड़ तथा अरवा चावल की खरीदारी की.
घाटों पर पटाखे छोड़ने पर रहेगा प्रतिबंध: छठ घाटों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए सभी तरह के संसाधन मौजूद रखने का जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है.जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, एसपी राकेश कुमार तथा एसडीओ गौतम कुमार ने सोमवार को भी कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान जहां भी व्रतियों को आने-जाने में परेशानी की बात सामने आयी वहां तुरंत उसे ठीक करने का आदेश दिया. छठ घाटों पर पूर्ण रूप से पटाखा छोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा. इसे लेकर एसडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.
बाजार भाव एक नजर में
सेव-100 रुपये प्रति किलो
अनार-100 रुपये प्रति किलो
नारियल-40 रुपये पीस
पानीफल-40 रुपये प्रति किलो
अनानाश-40 रुपये पीस
अमरूद-70 रुपये प्रति किलो
शकरकंद-80 रुपये प्रति किलो
संतरा-100 रुपये प्रति किलो
नाशपाती-100 रुपये प्रति किलो
गाजर-100 रुपये प्रति किलो
कोहड़ा-50 रुपये प्रति किलो
ईंख-50 से 70 रुपये
कलसूप-70 रुपये
दउरा-180 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें