Advertisement
स्वास्थ्य विभाग गर्भनिरोधक सूई देकर करेगा जनसंख्या पर नियंत्रण
हर तीन माह पर लगायी जायेगी गर्भनिरोधक सुई पीएचसी अनुमंडलीय अस्पतालों में सूई रहेगी उपलब्ध बक्सर : जिले में बढ़ रही जनसंख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कारगर कदम उठाया है. जनसंख्या नियंत्रण को स्थिर करने को लेकर अब गर्भ निरोधक इंजेक्शन दिया जायेगा. विभाग इसके […]
हर तीन माह पर लगायी जायेगी गर्भनिरोधक सुई
पीएचसी अनुमंडलीय अस्पतालों में सूई रहेगी उपलब्ध
बक्सर : जिले में बढ़ रही जनसंख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. जनसंख्या नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक कारगर कदम उठाया है. जनसंख्या नियंत्रण को स्थिर करने को लेकर अब गर्भ निरोधक इंजेक्शन दिया जायेगा. विभाग इसके पहले भी नसबंदी, कॉपर टी और गर्भनिरोधक दवा देकर जनसंख्या नियंत्रण को रोकने का प्रयास करते रहा है. यह टीका स्वास्थ्य विभाग के सभी पीएचसी एवं अनुमंडलीय अस्पतालों में उपलब्ध रहेगा. विभाग ने इसे पूर्ण रूप से लागू कर दिया है.
डॉक्टरों ने बताया कि इस टीकाकरण का महिलाओं के सेहत पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ेगा. यह पूर्ण रूप से सुरक्षित है और हर तीन माह पर इंजेक्शन लगवाया जा सकता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व्यापक तौर पर प्रचार-प्रसार भी करायेगा. इसके लिए आशा भी लोगों को टीकाकरण के लिए जागरूक करेंगी. स्वास्थ्य विभाग जनसंख्या नियंत्रण को रोकने के लिए इसे कारगर कदम बता रहा है. इससे महिलाएं अनचाहे गर्भ को रोक सकती हैं.
सेहत पर नहीं पड़ेगा कोई असर
गर्भनिरोधक इंजेक्शन से महिलाओं के सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जो महिलाएं मां हैं उनके दूध पर भी कोई असर टीकाकरण का नहीं पड़ता है. स्तनपान करानेवाली महिलाओं के लिए टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है.
इस टीकाकरण को अपनाकर महिलाएं बच्चों के जन्म में भी अंतराल रख सकती हैं. स्त्री रोग विशेषज्ञ गिरिजा तिवारी ने बताया कि यह टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है.
हर तीन माह पर लेनी होगी एक सूई : सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि महिलाओं को परिवार कल्याण सेवा पूर्णत: सुरक्षित ढंग से मिलनी चाहिए. यह एक राष्ट्रीय अभियान का अंग है. गर्भनिरोधक इंजेक्शन देने पर महिला को तीन माह तक कोई गर्भ नहीं ठहर सकता है.
यह इंजेक्शन तीन महीने पर एक बार लेना होगा. लंबे समय तक गर्भनिरोध के लिए हर तीन-तीन माह पर इसका टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराना चाहिए. विभाग ने गर्भनिरोधक इंजेक्शन के साथ ही छाया लैबलेट भी उपलब्ध कराया है. यह टैबलेट प्रथम तीन माह तक सप्ताह में दो गोली खानी होगी. जबकि तीन माह के बाद सप्ताह में एक गोली लेनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement