28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से लाखों की चोरी, दहशत

बांस की सीढ़ी के सहारे छत से घर में दाखिल हुए चोर चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव में चोरों ने एक ही रात दो घरों से लाखों की चोरी कर ली.चोर बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. यही नहीं […]

बांस की सीढ़ी के सहारे छत से घर में दाखिल हुए चोर
चौगाईं : मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव में चोरों ने एक ही रात दो घरों से लाखों की चोरी कर ली.चोर बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़े. इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये. यही नहीं सामान के साथ-साथ चोरों ने दो दुधारू मवेशियों की भी चोरी कर ली. पुलिस मामले की जांच करते हुए चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार चौगाईं गांव के केड़ी डेरा निवासी जितेंद्र यादव के घर सीढ़ी के सहारे घुस कर घर में रखे लाखों रुपये मूल्य के आभूषण और नकदी की चोरी कर ली. घटना के वक्त घर में केवल महिलाएं ही मौजूद थीं.
जितेंद्र यादव सऊदी में रहते हैं. वहीं दूसरी घटना सुदर्शन डेरा निवासी बबन एवं जज यादव के यहां घटित हुई, जहां चोरों ने गौशाला में बंधे दो दुधारू मवेशियों की चोरी कर ली. दोनों मवेशियों की कीमत डेढ़ लाख रुपये बतायी जाती है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि रात्रि गश्ती नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं.
एसपी की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष : चोरी की घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष बक्सर मुख्यालय में सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर आये हुए थे.
सूचना के बाद जब पुलिस नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना सीधे एसपी को दी, जिसके बाद एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष को फटकार लगाते हुए घटनास्थल पर भेजा. वहीं पीड़ित परिवारों ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी है.
इन सामान की हुई चोरी : चोरों ने सबसे पहले जितेंद्र यादव के घर को अपना निशाना बनाया, जहां घर में रखे झुमका, सिकड़ी, 50 हजार नकद, सोने का लॉकेट तथा साड़ी एवं कपड़ा समेत छह लाख के सामान की चोरी कर ली. इस घटना के बाद सरिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.वहीं दो मवेशियों की भी चोरी की गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
चोरी की घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है.
राजेश कुमार, थानाध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें