ब्रह्मपुर : प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 22 बर्खास्त शिक्षकों को विद्यालय की उपस्थिति पंजी में हाजिरी नहीं बनाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को बीडीओ ने जारी किया है. प्रखंड के टीईटी से नियुक्त 22 शिक्षकों की सेवा प्राथमिक शिक्षा निदेशक के आदेश के आलोक में समाप्त कर दी गयी है.
इस आशय का निर्णय जिला शिक्षा पदाधिकारी बक्सर के पत्रांक 448 दिनांक 22 मई 2017 के आदेश के अनुपालन के क्रम में 26. 09.2017 को प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ब्रह्मपुर द्वारा प्रखंड प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में लिया गया. 2015 में प्रखंड शिक्षक नियोजन इकाई ब्रह्मपुर द्वारा 15 अप्रैल,2015 के बाद नियुक्त सभी 22 शिक्षकों का नियोजन पत्र रद्द कर दिया गया.