बक्सर : सिमरी के मानिकपुर गांव में गैस सिलेंडर बाटने को लेकर उपजे विवाद में दो लोगों को गोली मार दी गई. घटना को अंजाम देने के बाद हथियार बंद अपराधी फरार हो गये. वारदात के वक्त दोनों व्यक्ति अपने दरवाजे पर बैठे हुए थे. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
गोली लगने से जख्मी युवकों को पीएचसी लाया गया ,जहाँ डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बक्सर रेफर कर दिया है. घटना के बाद गांव में तनाव व्याप्त है पुलिस कैम्प किये हुये है.मिली जानकारी के अनुसार मानिकपुर गांव में गैस सिलेंडर बाटने के लिये लाया गया था इसी दौरान गांव के ही रवि मिश्रा से राकेश यादव और सुनील यादव से विवाद हो गया ,
उस वक्त दोनों को किसी तरह समझा कर मामले को शांत करा दिया गया. बुधवार की देर रात दोनों घर पर बैठे हुए थे कि हथियार बंद लोग आ धमके और दोनों को गोली मार दी .अचानक हुई फायरिंग से अफरा- तफरी मच गई .ग्रामीण जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. गोली मारन के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.