मछली मारने के विवाद में सोमवार की शाम चली थीं गोलियां
Advertisement
गोलीकांड में पूर्व पार्षद गिरफ्तार
मछली मारने के विवाद में सोमवार की शाम चली थीं गोलियां बक्सर : शहर के सोहनीपट्टी में सोमवार की शाम हुई गोलीबारी में पुलिस ने पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोहनीपट्टी के रहनेवाले पप्पू चौधरी ने बंदोबस्ती में गौरी शंकर मंदिर का तालाब लिया है. सोमवार की देर शाम […]
बक्सर : शहर के सोहनीपट्टी में सोमवार की शाम हुई गोलीबारी में पुलिस ने पूर्व पार्षद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार सोहनीपट्टी के रहनेवाले पप्पू चौधरी ने बंदोबस्ती में गौरी शंकर मंदिर का तालाब लिया है. सोमवार की देर शाम सोहनीपट्टी स्थित गौरी शंकर मंदिर तालाब में पप्पू चौधरी मछली मार रहा था. इसी बीच पूर्व पार्षद चक्रवर्ती चौधरी आ धमके और कहने लगे की यह मेरा इलाका है. तुम मछली नहीं मारोगे. जब पप्पू चौधरी ने इसका विरोध किया, तो पूर्व पार्षद चक्रवर्ती चौधरी और उनके पुत्र समेत कई लोगों ने पप्पू चौधरी के साथ मारपीट की. इसके बाद चक्रवर्ती चौधरी ने पप्पू चौधरी को बंधक बना लिया.
साथ ही गोलियां चलाने लगे. गोलियाें की आवाज सुनकर लोगों ने इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. पुलिस ने पप्पू चौधरी के बयान पर चक्रवर्ती चौधरी समेत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी शैशव यादव ने बताया कि पूर्व पार्षद ने पप्पू चौधरी पर गोली चलायी थी. इस मामले में पप्पू चौधरी ने नगर थाने में पूर्व पार्षद चक्रवर्ती चौधरी समेत कई लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी है. बता दें कि सोमवार की देर रात आपसी वर्चस्व को लेकर गौरी शंकर मंदिर में फायरिंग की गयी थी, जिसमें पूर्व पार्षद चक्रवर्ती चौधरी ने पूर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद एफआइआर दर्ज करायी थी. वहीं, सूत्रों की मानें, तो पुलिस इस मामले में लीपापोती कर रही है. बता दें कि शहर में सोमवार की शाम एकाएक गोलियों की आवाज से आसपास में रहनेवाले लोग डर गये और अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिये. हालांकि कुछ देर में लोग समझ गये कि विवाद मछली मारने के लेकर हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement