Advertisement
बक्सर स्टेशन के यात्री फ्री में इंटरनेट का करेंगे इस्तेमाल
इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन का किया सर्वे बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्री फ्री में ही इंटरनेट का मजा ले सकेंगे. रेलवे स्टेशन पर जल्द ही वाईफाई की सुविधा बहाल की जायेगी. इंजीनियरों की टीम ने इसको लेकर सर्वे किया है. सर्वे करने के बाद फाइनल रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप […]
इंजीनियरों की टीम ने स्टेशन का किया सर्वे
बक्सर : बक्सर रेलवे स्टेशन से यात्रा करनेवाले यात्री फ्री में ही इंटरनेट का मजा ले सकेंगे. रेलवे स्टेशन पर जल्द ही वाईफाई की सुविधा बहाल की जायेगी.
इंजीनियरों की टीम ने इसको लेकर सर्वे किया है. सर्वे करने के बाद फाइनल रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंप दी जायेगी. रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिलने के साथ ही वाईफाई लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. पहले चरण में यह ग्रेड ए श्रेणी के आनेवाले स्टेशनों पर लगायी जायेगी. वाईफाई लगने से यात्री इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे. हालांकि इसमें अभी कुछ विलंब है. सर्वे का काम पूरा कर लेने के बाद इस योजना को अमलीजामा पहना दिया जायेगा. बक्सर स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ी का भी निर्माण कराया जा रहा है. यह सुविधा होने के बाद यात्रियों को रेलवे द्वारा दी जा रही. सुविधाओं में भी इजाफा होगा. सीसीटीवी कैमरा भी कुछ ही जगहों पर लग पाया है.
100 मीटर की रेंज तक काम करेगा वाईफाई : बक्सर रेलवे स्टेशन पर लगनेवाले वाईफाई का रेंज 100 मीटर का होगा. प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो एवं तीन पर सामान्य रूप से काम करेगा. स्पीड भी अच्छी मिलेगी, ताकि यात्रियों को इंटरनेट चलाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
बक्सर रेलवे स्टेशन पर वाईफाई का प्वाइंट वीआईपी और वेटिंग हॉल के समीप होगा. टीम ने सर्वे किया है. प्वाइंट अभी निर्धारित नहीं हो पाया है. इसमें बदलाव भी हो सकता है.
प्रतिबंधित साइट पर रहेगी रोक : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर लगनेवाले वाईफाई का आनंद रेल यात्री उठा सकेंगे, लेकिन प्रतिबंधित साइटों पर पूर्ण रूप से रोक रहेगी. चाहकर भी लोग प्रतिबंधित वेबसाइटों को खोल नहीं सकते हैं. स्टेशन प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि जल्द ही इस पर काम शुरू होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement