साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को नहर में फेंका
Advertisement
बराढ़ी में मछली मारने गये अधेड़ की हत्या
साक्ष्य को मिटाने के लिए शव को नहर में फेंका मछली मारने के लिए शुक्रवार की रात निकला था अधेड़ बगेनगोला : बगेन थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया. शनिवार […]
मछली मारने के लिए शुक्रवार की रात निकला था अधेड़
बगेनगोला : बगेन थाना क्षेत्र के बराढ़ी गांव में शुक्रवार की रात अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर एक अधेड़ की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया. शनिवार की सुबह पुलिस ने शव को बरामद किया. हत्या की सूचना मिलते ही लोग आक्रोशित हो उठे और जमकर हंगामा किये. पुलिस के समझाने-बुझाने के बाद मामला शांत हुआ. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात गांव के ही नहर में मछली मारने के लिए रामायण मुसहर निकला था, जहां अपराधियों ने धारदार हथियार से मारकर उसकी हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को नहर में फेंक दिया गया. मृतक के शरीर पर कई वार किये गये हैं.
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त सामान को भी बरामद किया है, जिसके आधार पर हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि हत्या में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर डुमरांव डीएसपी कमलापति सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर दिया गया है. हत्या के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं, मृतक के पुत्र के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है.
मृतक के परिजनों ने कहा कि उनका गांव में किसी से दुश्मनी नहीं है. पुलिस की मानें, तो मछली मारने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ होगा और इसी में रामायण की लोगों ने हत्या कर दी होगी.फिलहाल पुलिस इस मामले की भी जांच कर रही है. जांच के दौरान पुलिस को हत्या से जुड़े कई साक्ष्य भी मिले हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
परिजनों ने अज्ञात पर दर्ज करायी प्राथमिकी : मृतक के पुत्र के बयान पर बगेन थाने में अज्ञात के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करायी गयी है. पुलिस घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. एसपी ने कहा कि जल्द ही मामले का खुलासा कर घटना में शामिल हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement