डुमरांव : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव की घोषणा कर दी है. मतदान 17 अक्तूबर को कराया जायेगा. इसके साथ ही प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गयी हैं.
Advertisement
व्यापार मंडल चुनाव की सरगर्मी तेज, तैयारी शुरू
डुमरांव : बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने व्यापार मंडल सहयोग समिति चुनाव की घोषणा कर दी है. मतदान 17 अक्तूबर को कराया जायेगा. इसके साथ ही प्रशासनिक तैयारियां भी तेज हो गयी हैं. चुनावी बिगुल के साथ ही डुमरांव में व्यापार मंडल के एक अध्यक्ष पद और प्रबंधकारिणी पद के 12 सदस्यों का चुनाव होगा. […]
चुनावी बिगुल के साथ ही डुमरांव में व्यापार मंडल के एक अध्यक्ष पद और प्रबंधकारिणी पद के 12 सदस्यों का चुनाव होगा. इन पदों के भावी उम्मीदवार अपने वोटरों को पक्ष में करने के लिए जीतोड़ कोशिश में जुट गये हैं. भीषण गर्मी के बीच उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ वोटरों के घर-घर दस्तक देकर कुशलक्षेम पूछ रहे हैं. जिन्हें कल तक जानते नहीं थे. उनके साथ हाथ मिलाकर हर दुख-सुख में रहने का वादा कर रहे हैं. भावी उम्मीदवारों के गांवों में घूमने से चुनावी सरगरमी बढ़ गयी है. बेमौसम चुनाव को लेकर वोटर भी समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलनेवाले उम्मीदवार की पहचान करने के जुगत में पड़े हैं.
20 को लागू होगा आचार संहिता : व्यापार मंडल चुनाव को लेकर 20 सितंबर को निर्वाचन प्राधिकार द्वारा सूचना का प्रकाशन किया जायेगा. सूचना प्रकाशन के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी. प्रखंड प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्थानीय प्रखंड परिसर में मतदान केंद्र बनाये जायेंगे, जहां पंचायत के पैक्स अध्यक्षों सहित पंचायत मंडल के सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
शांतिपूर्ण होगा मतदान
व्यापार मंडल के विभिन्न पदों का चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में कराया जायेगा. इसकी प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए प्रखंड परिसर में नामांकन कार्य होगा.
प्रमोद कुमार, बीडीओ डुमरांव
चुनावी आंकड़े व कार्यक्रम
नामांकन तिथि सात अक्तूबर
संवीक्षा तिथि नौ अक्तूबर
नाम वापसी 10 अक्तूबर
मतदान तिथि 17 अक्तूबर
मतदान स्थल प्रखंड कार्यालय
सदस्य मतदाता 217
पैक्स अध्यक्ष मतदाता 16
चौगाईं पैक्स मतदाता 05
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement