डुमरांव/चौसा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर बक्सर के चौसा और डुमरांव में एक सिपाही समेत ट्रेन से कट कर दो लोगों की मौत हो गयी. शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार चौसा रेलवे स्टेशन के समीप कान में इयरफोन लगाकर बीएमपी जवान सोनपा गांव निवासी राजा सिंह का पुत्र छठू प्रसाद सिंह रेलवे ट्रैक क्राॅस कर रहा था. इसी दौरान श्रमजीवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. घटनास्थल से मिले आइकार्ड से जवान की पहचान हुई.
जो खड़गपुर में पदस्थापित था. हाल के दिनों में छुट्टी लेकर अपने गांव आया हुआ था, जहां शुक्रवार की सुबह दवा लाने के लिए बनारस जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. वहीं, डुमरांव प्रतिनिधि के अनुसार दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप 60 वर्षीय एक अधेड़ की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी.