24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशाखुरानी गिरोह ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर लूटे सामान

किशनगंज की महिला समेत तीन लोगों को बनाया निशाना बक्सर : दानापुर रेल मंडल में एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार देर शाम फरक्का एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर यात्रियों के सामान लूट लिये. गिरोह ने किशनगंज की महिला समेत राजस्थान के […]

किशनगंज की महिला समेत तीन लोगों को बनाया निशाना

बक्सर : दानापुर रेल मंडल में एक बार फिर नशाखुरानी गिरोह सक्रिय हो गये हैं. मंगलवार देर शाम फरक्का एक्सप्रेस में नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर यात्रियों के सामान लूट लिये. गिरोह ने किशनगंज की महिला समेत राजस्थान के तीन यात्रियों को अपना निशाना बनाया. नशे का डोज इतना था कि यात्री ठीक से न बोल पा रहे थे न खड़े हो पा रहे थे. इस हालत में बक्सर जीआरपी ने सिर्फ नाम, पता पूछकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली.
जीआरपी की कारगुजारी देख यात्रियों ने ट्रेन में हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण लगभग 15 मिनट तक ट्रेन बक्सर स्टेशन पर ही खड़ी रही. यात्रियों का इलाज चलती ट्रेन में ही किया गया. मिली जानकारी के अनुसार किशनगंज की महिला फिरोजा बीबी, मो जीर मियां और राजस्थान के रहने वाले सुमित कुमार शर्मा ने फरक्का एक्सप्रेस के बोगी एस-3 में मालदा टाउन जाने के लिए अपना रिजर्वेशन कराया था. जैसे ही ट्रेन मुगलसराय से आगे बढ़ी कुछ लोग आकर बैठ गये. इस दौरान नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने तीनों को कोल्ड ड्रिंक्स में नशे की गोली मिलाकर पिला दी. इसके बाद उनके नकदी, सूटकेस, लैपटॉप तथा जेवर समेत लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति लूटकर फरार हो गये.
यात्रियों की हालत काफी गंभीर थी. बक्सर जीआरपी ने यात्रियों से केवल पूछताछ करने के बाद उन्हें उसी हाल पर छोड़कर चले गये. इसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे पैसेंजर आक्रोशित हो उठे और हंगामा करने लगे. यात्रियों का हंगामा होता देख ट्रेन में मौजूद डॉक्टरों द्वारा महिला समेत तीनों यात्रियों का इलाज किया गया. बक्सर जीआरपी के इस रवैये से भी यात्रियों में काफी आक्रोश था. हल्का होश आने पर यात्री केवल अपना नाम, पता ही बता रहे थे.
15 मिनट तक स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन : बक्सर स्टेशन पर ट्रेन के पहुंचते ही एस-3 बोगी में पीड़ितों का हाल जानने के लिए बक्सर जीआरपी पुलिस जैसे ही पहुंची. यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का गुस्सा इस कदर था कि पुलिस को पूछताछ भी नहीं करने दे रहे थे. यात्रियों का कहना था कि ट्रेन में कोई भी एस्काॅर्ट पार्टी नहीं थी. हंगामे को देखते हुए 15 मिनट तक ट्रेन को स्टेशन पर खड़ा रहना पड़ा.
ट्रेन को 15 मिनट तक स्टेशन पर रोका गया इसके चलते डाउन में जाने वाली पाटलिपुत्रा-चंडीगढ़ एक्सप्रेस को आउटर पर रोके रखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें