17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजायाफ्ता कैदी ने किया जेल में सुसाइड

बक्सर : सेंट्रल जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी ने संदिग्ध अवस्था में सुसाइड कर लिया. उसे 23 अगस्त को आरा मंडल कारा से बक्सर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसके वार्ड से पुलिस ने […]

बक्सर : सेंट्रल जेल में बंद एक सजायाफ्ता कैदी ने संदिग्ध अवस्था में सुसाइड कर लिया. उसे 23 अगस्त को आरा मंडल कारा से बक्सर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था. कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसके वार्ड से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने पत्नी के किसी और से शादी कर लेने के कारण आत्महत्या का जिक्र किया है.
बताया जा रहा है कि चार दिन पहले जब उसे बक्सर सेंट्रल जेल में लाया गया था, तभी से वह टेंशन में नजर आ रहा था. न तो ठीक से खाना खाता और न ही किसी से बात करता था. जानकारी के अनुसार वह भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनियां गांव का रहनेवाला था. मृतक का नाम शिवशंकर सिंह पिता सर्वानंद सिंह बताया जाता है. आत्महत्या की सूचना पाकर सदर एसडीओ गौतम कुमार, एएसपी शैशव यादव व अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. अधिकारियों ने बारीकी से पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. साक्ष्य के तौर पर उसके गमछे व सुसाइड नोट को जब्त किया गया है.
पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार : आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा शिवशंकर पुलिस अभिरक्षा से हाल ही में फरार हुआ था. बताया जा रहा है कि आरा में 12 अगस्त को जुबेनाइल कोर्ट में चल रहे एक केस के सिलसिले में कोर्ट में पेशी के लिए उसे पुलिस लेकर जा रही थी, तभी अन्य तीन बंदियों के साथ वह पुलिस वैन के नीचे के प्लेट को काटकर फरार हो गया था. इसी वजह से उसे सेंट्रल जेल के सेल में बंद किया गया था. उसपर उदवंतनगर थाना में वर्ष, 2009 में ही हत्या का एक मुकदमा दर्ज कराया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें