24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गायों के साथ पशु तस्कर गिरफ्तार

कार्रवाई. स्कॉर्पियो में गायों को ठूंस कर उत्तरप्रदेश से बंगाल लेकर जा रहा था तस्कर मवेशी तस्कर ने उगले कई राज पुलिस कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी बक्सर : बक्सर की डीआईयू की टीम ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर स्कॉर्पियो में पैर बांधकर दो गायों को […]

कार्रवाई. स्कॉर्पियो में गायों को ठूंस कर उत्तरप्रदेश से बंगाल लेकर जा रहा था तस्कर

मवेशी तस्कर ने उगले कई राज
पुलिस कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही छापेमारी
बक्सर : बक्सर की डीआईयू की टीम ने शुक्रवार को अंतरराज्यीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर स्कॉर्पियो में पैर बांधकर दो गायों को बंगाल ले जा रहा था. डीआईयू ने गिरफ्तारी कर यह साफ कर दिया कि इस रास्ते पशु की तस्करी नहीं हो सकती है. दोनों गायों का वध करने के लिए बंगाल भेजा जा रहा था. मवेशी तस्कर ने धंधे में शामिल कई लोगों के नाम भी बताये हैं, जिसके आधार पर पूरे गिरोह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. प्रशासन की सख्ती के बाद पशु तस्कर लग्जरी वाहनों का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि पुलिस को या आम आदमी को उन पर शक न हो.
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार को सूचना मिली थी कि काले रंग के स्कॉर्पियो से वध करने के लिए दो गायों को आजमगढ़ से बक्सर के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के साथ ही डीआईयू के साथ-साथ नगर थाना पुलिस को वाहन पर नजर रखने का निर्देश दिया गया. जिसके बाद काले रंग की स्कॉर्पियो को आते देख रूकने का इशारा किया गया, जिसके बाद वाहन को तेजी से लेकर तस्कर भागने लगा. डीआईयू की टीम ने पीछा कर उसे धर दबोचा. जब स्कॉर्पियो की जांच की गयी, तो उसमें दो गायों को जैसे-तैसे सीट के नीचे ठूंस कर रखा गया था. उसमें से एक गाय तो पूरी तरह मरणासन्न स्थिति में थी. पकड़ा गया तस्कर यूपी के आजमगढ़ जिले के नसीरपुर निवासी मो. आमिर बताया जाता है. गिरफ्तार आमिर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया.
कंटेनर और लग्जरी वाहनों से कर रहे पशु की तस्करी : पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्कर आमिर ने बताया कि कई लोग इस धंधे में शामिल हैं. इसमें बक्सर के भी लोगों का नाम बताया है. अनुसंधान बाधित न हो इसके लिए धंधे में शामिल लोगों के नाम बताने से पुलिस ने इनकार की. आमिर ने बताया कि तस्करी के लिए लग्जरी वाहन एवं कंटेनर का इस्तेमाल किया जा रहा है. कंटेनरों में आगे सामान रख दिया जाता है और उसी के आड़ में वध करने के लिए मवेशियों को भेजा जाता है. दोनों मवेशी आजमगढ़ से वध के लिए बंगाल के कतलखानों में भेजे जा रहे थे.
यूपी में बूचड़खाना बंद होने के बाद बॉर्डर इलाके में बढ़ी तस्करी
यूपी में अवैध बूचड़खानों पर बैन के बाद बिहार के बॉर्डर इलाके में पशुअों की तस्करी बढ़ गयी है. बक्सर के भी कई इलाकों में यह कारोबार काफी फल-फूल रहा है.पशुओं के मांस कारोबार की बड़ी जरूरत यहीं से पूरी हो रही है. दरअसल, जिले से यूपी और पश्चिम बंगाल में पशु तस्करी का धंधा जोरों पर है. दिखावे के लिए कभी-कभार छापेमारी होती है, लेकिन आमतौर पर पूरा धंधा हर स्तर पर सेटिंग की बदौलत चल रहा है. जिले की भौगोलिक स्थिति के कारण यह कारोबार उछाल पर है. धंधे से जुड़े एक शख्स ने बताया कि यूपी के फैजाबाद, आजमगढ़ व बाराबांकी आदि क्षेत्रों से यहां पशु मेले के नाम पर लाये जाते हैं. चौसा में प्रत्येक बुधवार को लगनेवाले पशु मेले व ब्रह्मपुर में पशुओं का सौदा करने के लिए बंगाल से कारोबारी आते हैं. चौसा के अलावा ब्रह्मपुर में नैनीजोर के बिहार घाट से गायों को ट्रक पर लाद बलिया के दियारा के रास्ते छपरा होते हुए बंगाल रवाना किया जाता है. यहां से भेजे गये पशुओं की वहां दोगुनी कीमत मिलती है. यूपी में बैन के बाद इस कारोबार में वृद्धि हुई है.
चोरों के अड्डे बने हैं बूचड़खाने : अगर कोई चोर किसी मवेशी या उसके बच्चे को बूचड़खाने तक पहुंचा देता है, तो उसे इसकी रकम बिना किसी झंझट के मुहैया करा दी जाती है. इस बात का खुलासा हाल ही राजपुर में एक चोर को पकड़े जाने के बाद हुआ था. स्थानीय लोगों ने चोर की जम कर धुनाई की थी. हालांकि इस मामले को रफा दफा कर दिया गया.
रातों को विशेष गश्ती करने का निर्देश : लग्जरी गाड़ी से मवेशी की तस्करी का खुलासा पहली बार हुआ है. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि गायों को गोमांस की तस्करी के लिए ले जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पर करीब 50 की संख्या में स्थानीय लोग एकत्रित हो गये. एक दफा तो ऐसा लगा कि उग्र लोग पशु तस्कर को पुलिस कस्टडी से छूड़ा कर मारने लगेंगे, लेकिन थानाध्यक्ष आदित्य कुमार व डीआईयू के पदाधिकारियों की सूझबूझ से यह मामला टल गया.
होगी सख्त कार्रवाई
अवैध बूचड़खानों पर नकेल कसा जायेगा. इसके लिए जरूरी तैयारियां की जा रही हैं. जल्द ही एक टीम गठित कर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
जयप्रकाश नारायण, जिला पशुपालन पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें