36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे की बारिश में कोर्ट परिसर जलमग्न

मांग शहर में कई जगहों पर मूसलधार बारिश से जलजमाव, जाम की समस्या भी हुई उत्पन्न कोर्ट में कई अधिवक्ताओं के कागजात भींगे, शेड में भी चढ़ा पानी बक्सर (कोर्ट) : बुधवार को बक्सर में एक घंटे तक हुई बारिश ने जहां लोगों को ऊमस भरी गर्मी से निजात दिलायी. वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो […]

मांग शहर में कई जगहों पर मूसलधार बारिश से जलजमाव, जाम की समस्या भी हुई उत्पन्न

कोर्ट में कई अधिवक्ताओं के कागजात भींगे, शेड में भी चढ़ा पानी
बक्सर (कोर्ट) : बुधवार को बक्सर में एक घंटे तक हुई बारिश ने जहां लोगों को ऊमस भरी गर्मी से निजात दिलायी. वहीं पूरा शहर पानी-पानी हो गया. एक घंटे तक जमकर हुई बारिश से नगर परिषद की साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी. जगह-जगह जलजमाव होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा जलजमाव कोर्ट परिसर में हुआ. यहां अधिवक्ताओं के बैठने के लिए बनाये गये शेड में पानी घुसने लगा.
जिससे कई आवश्यक कागजात भी भींग गये. शहर के कई जगहों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. बारिश बंद होने के बाद सड़कों पर जाम की समस्या से भी लोगों को जूझना पड़ा. यातायात को सुचारु रूप से बहाल करने में प्रशासन के पसीने छूट गये. अांबेडकर चौक से लेकर स्टेशन रोड तक वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. बारिश ने लोगों को ऊमस भरी गरमी से निजात जरूर दिलायी है.
कोर्ट परिसर में भर गया पानी : कोर्ट परिसर पूरी तरह पानी से भर गया. अधिवक्ताओं को परिसर में लगे पानी के बीच होकर आना-जाना पड़ा. अधिवक्ताओं का कोर्ट में बैठने के लिए कमरा नहीं होने के कारण वो परिसर में भी शेड बनाकर किसी तरह धूप, गर्मी और बरसात से बचते हैं. लेकिन, बुधवार को एक घंटा के लिए हुई मूसलधार बारिश ने पूरा कोर्ट परिसर को ही जलमग्न कर दिया. घुटने भर पानी कोर्ट परिसर में जमा हो गया है,
जिससे अधिवक्ता और न्यायिक पदाधिकारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस संबंध में अधिवक्ता रविरंजन सिन्हा, विपिन बिहारी ठाकुर, शैलेश कुमार दुबे, राजेश कुमार चौबे, ज्योति शंकर, नीरज सिन्हा आदि ने उनके बैठने के लिए भवन के निर्माण के प्रक्रिया को शुरू करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें