21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस में गूंजेगी मनरेगा घोटाले की आवाज

नाराजगी. आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने की विधायक से मुलाकात प्रभारी मंत्री को दी प्रभात खबर के न्यूज की कटिंग बक्सर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए मनरेगा घोटाले का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के लिए सदर विधायक ने मामले […]

नाराजगी. आंदोलन के प्रतिनिधि मंडल ने की विधायक से मुलाकात

प्रभारी मंत्री को दी प्रभात खबर के न्यूज की कटिंग
बक्सर : जिले के विभिन्न प्रखंडों में हुए मनरेगा घोटाले का मामला अब तूल पकड़ने लगा है. चौसा प्रखंड के पवनी पंचायत में हुए करोड़ों के घोटाले की जांच के लिए सदर विधायक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की बात कही है. विधायक ने कहा कि इस मामले को वे विधानसभा में उठायेंगे. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में हुई धांधली का मामला एक गंभीर अपराध है. मजदूरों से काम कराने के बाद उन्हें पैसों का भुगतान नहीं करना, जेल में बंद कैदी के नाम पर भी मनरेगा में मजदूरी कराना और राशि का उठाव कर लेना, कागजों पर पौधारोपण कर 10 लाख से भी अधिक की राशि का घालमेल करना बड़े घोटाले की तरफ इशारा कर रहा है. गौरतलब हो कि मनरेगा में हुई इस धांधली को लेकर प्रभात खबर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है.
खबर का ही असर है कि विधायक ने इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए विधानसभा में कमेटी गठित करने की मांग करने की बात कही है. ग्रामीणों ने बताया कि जिले के प्रभारी मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि को भी प्रभात खबर में छपी खबरों की कतरन के साथ आवेदन दिया गया है. उल्लेखनीय है कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक कि मिलीभगत का मामला सामने आ रहा है.
आंदोलन के बैनर तले दिया गया आवेदन : पवनी पंचायत में मनरेगा के तहत हुए विभिन्न कार्यों में घोटाले की बाबत ग्रामीणों ने आंदोलन संस्था के बैनर तले सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी से मिलकर एक आवेदन सौंपा. आवेदन के माध्यम से घोटाले की विस्तृत जानकारी देते हुए कार्रवाई की मांग की. आंदोलन के संयोजक संदीप ठाकुर ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि पवनी पंचायत के योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. रोड, गली, नाली, फील्ड पौधारोपण व अन्य कार्यों में श्रमिकों को भुगतान भी नहीं किया गया है.
ग्रामीणों को दे रहे जान से मारने की धमकी : मनरेगा घोटाला उजागर होने के बाद ग्राम स्वराज संघ पवनी के अध्यक्ष मृत्युंजय दुबे समेत संघ के अन्य ग्रामीण सदस्यों को जान से मारने की धमकी का मामला प्रकाश में आया है. घोटालेबाजों व उनके गुर्गों के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए हैं. इस मामले में कार्रवाई के लिए भी मृत्युंजय दुबे ने कई अधिकारियों को लिखित आवेदन दिया है. इधर, ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने भी विधायक से भी धमकी दिये जाने की शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें