गड़बड़ी . मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं अधिकारी
Advertisement
कागज में ही लग गये 10 लाख के पौधे
गड़बड़ी . मामले को रफा-दफा करने में लगे हैं अधिकारी बक्सर : गरीबों को रोजगार उपलब्ध करानेवाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना बक्सर जिले में घोटालों की भेंट चढ़ चुकी है. पौधारोपण के नाम पर जिले की विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. जांच […]
बक्सर : गरीबों को रोजगार उपलब्ध करानेवाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना बक्सर जिले में घोटालों की भेंट चढ़ चुकी है. पौधारोपण के नाम पर जिले की विभिन्न पंचायतों में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही और मामले को रफा-दफा करने में अधिकारी जुटे हैं. साल में सौ दिन के रोजगार की गारंटी देनेवाला मनरेगा बक्सर में लूट की योजना बन गयी है. योजना में वित्तीय अनियमितता व घोटाले के मामले लगातार सामने आ रहे हैं, लेकिन दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो रही. उच्चाधिकारियों का आदेश व निर्देश को योजना से जुड़े लोग ठेंगा दिखा रहे हैं.
दूसरी ओर प्रशासनिक स्तर पर की जा रही जांच भी सवालों के घेरे में घिरते जा रहा है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के आदेश के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने और दोषियों द्वारा विरोध करनेवाले लोगों को लगतर धमकी देने से सत्ता और प्रशासन के विरुद्ध लोगों में आक्रोश पनप रहा है. मनरेगा में सबसे बड़ा घोटाला पौधारोपण के मामले में हुआ है. अकेले चौसा प्रखंड की पवनी पंचायत में लाखों रुपये के पौधे कागज पर लगा दिये गये हैं.
करोड़ों की हुई है अनियमितता : पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाये गये पौधारोपण अभियान की हवा निकल रही है. सभी जगहों पर लक्ष्य से कम पौधे लगाये गये हैं. इनमें काफी संख्या में पौधे सूख गये हैं. कुछ जीवित हैं भी तो उनकी देखरेख सही ढंग से नहीं हो रही है. कुछ पंचायतों में तो इस योजना का नामोनिशान भी नहीं दिखता है. इस अभियान के तहत 200 पौधों पर एक वनपोषक को रखना था और एक चापाकल की व्यवस्था करनी थी, लेकिन यह सब सिर्फ आदेश तक ही सिमट कर रह गया. वनपोषक को तो रखा गया, लेकिन सब कुछ कागज पर हो गया. पवनी गांव में पौधरोपण के नाम पर कागजी कार्य कराने की बात पर मुखिया रामभजन सिंह ने कहा कि पौधे लगाये गये थे. खेत के मालिक ही वनपोषक थे. सभी पौधे सुख गये होंगे. पौधारोपण के नाम पर घोटाले की बात करें, तो पवनी पंचायत इसमें अव्वल है. यहां कागज पर ही 10 लाख के पौधे लगाये दिये गये हैं. उदाहरण के तौर पर चार योजनाओं रघुवीर साह के खेत में पौधरोपण, रामाधार शर्मा के खेत में पौधारोपण, ग्राम कटघरवा में पोखरा से रेलवे लाइन तक कि सड़क किनारे पौधारोपण और ग्राम पवनी में खेल मैदान के चारों तरफ पौधारोपण के नाम पर दो लाख 40 हजार सात सौ 44 रुपये के हिसाब से 10 लाख रुपये की सरकारी राशि निकाल ली गयी है, लेकिन कागज पर ही पौधरोपण किया गया है. कागज पर चापाकल लगाये हैं. वनपोषक भी रखे गये हैं. क्योंकि हकीकत के धरातल पर कुछ नहीं दिख रहा है.
मनरेगा की गड़बड़ियों की जांच कर कार्रवाई होगी
मनरेगा के तहत जिले में हुए पौधारोपण की देखरेख के लिए पीआरएस व वनपोषकों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वे पूरी मुस्तैदी से पौधों की सुरक्षा करें. जहां-जहां पौधे सुख रहे हैं, वहां नये पौधे लगाये जा रहे हैं. कार्यों में हुई अनियमितता पर भी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
मो. मोबिन अली अंसारी, जिलाधिकारी बक्सर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement