21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षासूत बांधकर पेड़ बचाने का लिया संकल्प

छात्राओं ने गरीब बच्चों को बांधी राखी बक्सर : नगर के सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने गरीब बच्चों को रक्षा सूत बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान छात्राओं ने भाइयों को तिलक लगाया. इसके बाद तिलक लगाकर रक्षा सूत बांधा. इसके बाद मिठाई खिलायी. यह देखकर दलित बस्ती के लोगों के चेहरे […]

छात्राओं ने गरीब बच्चों को बांधी राखी

बक्सर : नगर के सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने गरीब बच्चों को रक्षा सूत बांध कर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. इस दौरान छात्राओं ने भाइयों को तिलक लगाया. इसके बाद तिलक लगाकर रक्षा सूत बांधा. इसके बाद मिठाई खिलायी. यह देखकर दलित बस्ती के लोगों के चेहरे खिल उठे. इस दौरान स्कूल के प्राचार्य कुणाल कुमार ने कहा कि भेदभाव मिटाने के लिए सभी को मिल कर प्रयास करने की जरूरत है, तभी इस खायी को पाटा जा सकता है. मौके पर एचएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
बाजारों में रही चहल पहल : ब्रह्मपुर. भाई-बहन के सबसे बड़े त्योहार रक्षाबंधन को लेकर बाजार में काफी चहल पहल देखने को मिला. लोग अपनी-अपनी पसंद की मिठाइयां खरीद बहनों के घर गये. बाबा बरमेश्वर नाथ मंदिर में भी रक्षाबंधन को लेकर भीड़ रही. मान्यता के अनुसार बहने रक्षासूत खरीद कर सर्वप्रथम बाबा बरमेश्वर नाथ को अर्पित कर अपने भाई की रक्षा एवं दीर्घायु होने की कामना कीं.
बक्सर : पर्यावरण सुरक्षा अभियान के राज्य संयोजक विपिन कुमार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाये जा रहे अभियान के समर्थन में रक्षा बंधन के दिन शहीद भगत सिंह उच्च विद्यालय मंगराव के प्रांगण में पर्यावरण सुरक्षा समारोह का आयोजन किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण पर बल देते हुए मानव जीवन के लिए पौधारोपण को महत्वपूर्ण बताया. मौके पर विद्यालय के प्रांगण में उपस्थित बच्चों द्वारा पेड़ों में रक्षासूत बांध कर पेड़ों की रक्षा का संकल्प लिया गया.
साथ ही अधिक-से-अधिक पौधे लगाने का भी आह्वान किया गया. समारोह में पर्यावरण की रक्षा विषय बिंदु पर प्रकाश डालते हुए छात्र चंदन कुमार सिंह, ऋषि मुनि कुमार, राकेश कुमार, नेहा कुमारी, सपना कुमारी सहित अन्य लोगों ने कहा कि बढ़ते प्रदूषण और मौसम को सामान्य बनाने के अलावे जीव जगत के समस्त जीवों के लिए भरपूर ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षों को बचाना जरूरी है. संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया. इस मौके पर शिक्षिका गायत्री कुमारी, नेहा कृति, दीपक शर्मा, श्याम जी वनवासी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें