बरसात में नहीं हो रहा पशुओं का इलाज
Advertisement
मवेशी अस्पताल बना टापू, पशुपालक परेशान
बरसात में नहीं हो रहा पशुओं का इलाज ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय में स्थित मवेशी अस्पताल इन दिनों टापू के रूप में तब्दील हो गया है. बारिश का पानी अस्पताल के चारों ओर जमा हो गया है, जिससे पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि अस्पताल से लेकर अस्पताल […]
ब्रह्मपुर : प्रखंड मुख्यालय में स्थित मवेशी अस्पताल इन दिनों टापू के रूप में तब्दील हो गया है. बारिश का पानी अस्पताल के चारों ओर जमा हो गया है, जिससे पशुपालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि अस्पताल से लेकर अस्पताल जानेवाले रास्तों पर भी घुटने भर पानी जमा हुआ है, जिससे पशुपालक अपने बीमार पशुओं को लेकर अस्पताल नहीं पहुंच रहे हैं. वर्षों पूर्व बने इस अस्पताल की चहारदीवारी भी ध्वस्त हो चुकी है. अस्पताल का मैदान जमीनी सतह से काफी नीचे हो गया है,
जिसके कारण थोड़ी सी बारिश में पानी जमा हो जाता है. प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मवेशी अस्पताल में आसपास के दर्जनों गांवों के पशुपालक अपने मवेशियों का इलाज कराने एवं गर्भाधान कराने के लिए यहां पहुंचते हैं. पशुपालकों का कहना है कि यदि रास्ता सही रहता, तो सभी अपने मवेशियों का इलाज यहां आकर कराते, पर पानी जमा होने से कोई भी यहां आने से कतरा रहा है. वहीं, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पानी हटाने के लिए वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया है. शीघ्र ही यहां से पानी हटा दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement