27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियुक्ति पत्र नहीं मिलने पर सड़क पर उतरे अभ्यर्थी

मानव चेन बनाकर टाउन थाना के सामने बारिश में भी डटे रहे अभ्यर्थी बक्सर : पिछले चार माह से हाइ स्कूल में शिक्षक पद पर चयनित 137 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में चयनित इन अभ्यर्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन व जिला पर्षद अध्यक्ष की मनमानी […]

मानव चेन बनाकर टाउन थाना के सामने बारिश में भी डटे रहे अभ्यर्थी

बक्सर : पिछले चार माह से हाइ स्कूल में शिक्षक पद पर चयनित 137 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में चयनित इन अभ्यर्थियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. प्रशासन व जिला पर्षद अध्यक्ष की मनमानी के खिलाफ सोमवार को अभ्यर्थियों ने मानव चेन बनाकर सड़क को जाम कर दिया. तेज बारिश में भी अभ्यर्थी पीछे हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने जमकर जिला उप विकास आयुक्त व जिला पर्षद अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी की. चयनित अभ्यर्थियों को मानमनौव्वल में सदर बीडीओ रोहित कुमार व टाउन थानाध्यक्ष राघव दयाल लगे रहे, लेकिन अभ्यर्थी देर रात्रि तक जमे रहे.
पांच बार मिल चुकी है तारीख
हाइस्कूल में शिक्षक पद पर चयनित 137 अभ्यर्थियों को पिछले चार माह में पांच बार नियुक्ति पत्र देने के लिए बुलाया गया है, लेकिन हर बार कोई-न-कोई बहाना बनाकर उन्हें वापस भेज दिया गया था. गुस्साएं अभ्यर्थियों ने दो बार उप विकास आयुक्त मोबिन अली अंसारी का घेराव किया था. उस दौरान भी डीडीसी ने शीघ्र नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन देकर भेज दिया. तंग आकर सोमवार को चयनित अभ्यर्थियों ने टाउन थाना के सामने सड़क को जाम कर दिया.
नियोजन समिति के पेंच में फंसा नियुक्ति पत्र : प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के लिए नियोजन समिति का गठन हुआ, जिसमें जिला पर्षद अध्यक्ष सविता देवी, डीडीसी मोबिन अली अंसारी, डीपीओ शिक्षा विभाग व शिक्षा समिति के एक सदस्य थे. सभी ने मिलकर 137 अभ्यर्थियों को चयनित किया. आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बताया कि मौखिक रूप से चयन होने की जानकारी दे दी गयी, लेकिन एनआइसी की वेबसाइट पर चयनित अभ्यर्थियों का नाम नहीं चढ़ाया गया.
दर्ज हुई प्राथमिकी : सड़क जाम कर यातायात की समस्या उत्पन्न करनेवाले अभ्यर्थियों पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस मामले में लगभग डेढ़ सौ लोगों पर एफआइआर दर्ज करायी गयी है. विभिन्न धाराओं के तहत नगर थानाध्यक्ष राघव दयाल ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. इंस्पेक्टर राघव दयाल ने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद जाम करनेवाले अभ्यर्थियों पर एफआइआर दर्ज की गयी है.
सूची नेट पर है
नियोजन समिति ने जो भी सूची फाइनल की है. उसे 18 मई, 2017 को ही नेट पर जारी कर दिया गया है. साथ ही उसी में इस बात का उल्लेख किया गया है कि जो भी आरक्षण का लाभ लेना चाहते हैं, वे निर्धारित तिथि तक क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जमा कर दें. अन्यथा वे लाभ नहीं ले पायेंगे. बावजूद अभ्यर्थियों ने अपना सर्टिफिकेट जमा नहीं किया.
सरिता देवी, जिला पर्षद अध्यक्ष, बक्सर
सूची तैयार है
चयनित अभ्यर्थियों की सूची पूरी तरह से तैयार है. जिला पर्षद अध्यक्ष की ओर से क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट की मांग की जा रही है. जबकि इस तरह का कोई प्रावधान नहीं है. जिन अभ्यर्थियों ने क्रीमी लेयर सर्टिफिकेट जमा नहीं किया है. उनका बाद में भी लिया जा सकता है, पर ऐसा नहीं हुआ है.
मोबिन अली अंसारी, उप विकास आयुक्त, बक्सर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें