डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के छोटकी पड़ाव से पुलिस ने एक लावारिस हालत में खड़ी लग्जरी कार को बरामद किया है. इस कार पर असम का नंबर प्लेट लगा है. इस मामले में पुलिस छानबीन शुरू कर दी है. कार के बरामदगी होने से ग्रामीणों के बीच कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि जब्त कार की जब तलाशी ली गयी, तो उसमें से एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड मिले हैं, जिस पर असम के नगांव जिला स्थित रामपुर (होजाई) के राजू सिंह वर्मन का नाम अंकित है. गाड़ी का एएस-01बीडी 8098 है. इस आधार पर पुलिस छानबीन शुरू कर दी है.
वाहन कोरानसराय के छोटकी पड़ाव पर विगत 24 घंटे से लावारिस हालत में खड़ा था. ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. दूसरी ओर मादक पदार्थों का मुख्य मंडी के रूप में चर्चित कोरानसराय में कई बार मादक पदार्थों की बरामदगी हुई है. पकड़े गये अधिकांश वाहन असम व ओड़िशा राज्य के शामिल हैं. इस वाहन पर भी ग्रामीणों की नजर पड़ी और तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. ग्रामीणों की मानें, तो इस कार में मादक पदार्थ रखा गया था. जबकि इस मामले में स्थानीय पुलिस ने कोई पुष्टि नहीं की है.