डुमरांव : शनिवार को कोरानसराय पंचायत के पंचायत सरकार भवन के सभाकक्ष में जिला स्तरीय वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के प्रदेश अध्यक्ष धनजी कुमार व संचालन संघ के जिला महासचिव सोनू यादव, दिनेश यादव एवं अशोक यादव ने संयुक्त रूप से की. बैठक के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों से सैकड़ों वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पहचान एकता है. जिसके बदौलत ही हम सभी अपने वार्ड की स्वच्छता और एकजुटता को कायम रख सकते हैं. वहीं, संघ के सदस्यों ने विभिन्न बिंदुओं पर बारी-बारी से अपने विचार को रखते हुए कहा कि अभी तक किसी भी प्रखंड में चयनित वार्डों में खाता नहीं खोला गया. सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीडीओ द्वारा वार्ड सदस्यों को कोई भी प्रशिक्षण या दिशा निर्देश नहीं दिया जाता.
जब कि अभी तक सात निश्चय योजना के तहत कही भी पक्की गली, नाली, नल, जल योजना का शुभारंभ नहीं किया गया. सदस्यों ने कहा कि ग्रामीण जनता हमसभी को विश्वास व काम के लिए ही सेवा करने का मौका दी है. इस दौरान सभी सदस्यों ने एकजुटता दिखाते हुए एक स्वर में कहा कि अगर एक हप्ते में सात निश्चय योजना का कार्य सभी प्रखंडों में शुरू नहीं हुआ, तो महासंघ पुरजोर विरोध जताते हुए जिला सहित सभी प्रखंड में आंदोलन शुरू करेगा. मौके पर उप मुखिया उमाकांत तिवारी, राजन कुमार, संतोष सिंह, प्रकाश तिवारी, दिनेश तिवारी, सम्मा देवी, मंगरी देवी आदि मौजूद थे.