मनमानी. आस्था के नाम पर सिंचाई विभाग के कर्मी ने किया अतिक्रमण
Advertisement
मंदिर की आड़ में बन रहा पक्का घर
मनमानी. आस्था के नाम पर सिंचाई विभाग के कर्मी ने किया अतिक्रमण बक्सर : नहर विभाग की जमीनों को अतिक्रमण करने में सिर्फ भू-माफिया ही नहीं, विभाग के कर्मी भी सक्रिय हैं. नहर विभाग की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खेल में भी आस्था का सहारा अचूक उपाय बना हुआ है. नहर की जमीन को […]
बक्सर : नहर विभाग की जमीनों को अतिक्रमण करने में सिर्फ भू-माफिया ही नहीं, विभाग के कर्मी भी सक्रिय हैं. नहर विभाग की सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण के खेल में भी आस्था का सहारा अचूक उपाय बना हुआ है. नहर की जमीन को जहां भू-माफियाओं ने अतिक्रमण किया है, वहीं चरित्रवन कॉलोनी स्थित पुल के पास नहर विभाग के एक रिटायर्ड कर्मी ने ही अतिक्रमण कर लिया है. पहले यहां एक हनुमान जी की छोटी मूर्ति रखी, फिर धीरे-धीरे सड़क किनारे मंदिर का निर्माण कराया और चबूतरा बनवाया. अब चबूतरे को अतिक्रमण कर घर का निर्माण कर लिया गया है, जबकि इस अतिक्रमण को पुल निर्माण के समय तोड़ दिया गया था, लेकिन फिर से पक्का निर्माण का काम जोर-शोर से चल रहा है.
यहां से गुजरते हैं आला अधिकारी : जहां इस भूमि का अतिक्रमण कर पक्का निर्माण कराया जा रहा है, वहां नहर विभाग के कई अधिकारियों व कर्मियों का आवास भी है. वहां से अधिकारियों की आवाजाही रहती है. यही नहीं, सदर एसडीओ के आवास आने-जाने व डीएम के कार्यालय से आवास जाने का यही रास्ता है. लेकिन, अतिक्रमित किये जा रहे इस जमीन पर किसी का ध्यान नहीं जाता.
रानी कुआं के पास खटाल बना कर कब्जा
भू-माफियाओं की नजर जिस जमीन पर पड़ जाती है, उसे किसी भी हथकंडे के तहत हथिया लेते हैं. चरित्रवन जाने वाले जिस रास्ते पर नहर विभाग की जमीन का अतिक्रमण किया गया है, वहां से आगे बढ़ने पर नाथ बाबा के मंदिर के पीछे रानी कुआं है. यहां नहर विभाग की चार-पांच बीघे जमीन खाली है, जिसका अतिक्रमण होता जा रहा है. पहले इस जगह पर नहर विभाग अपने पंप व अन्य सामान रखता था, जो वर्तमान समय में खाली पड़ी थी. अब वहां मवेशी बांध कर कब्जे का खेल शुरू है. कई लोगों ने अस्थायी खटाल का भी निर्माण कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement