बक्सर : मुगलसराय-दानापुर रेलखंड के चौसा स्थित कठघरवा के पास ट्रेन से गिरने से एक युवक जख्मी हो गया. पटना से अप में जाने वाली किसी ट्रेन पर युवक सवार हुआ था.
गाड़ी तेज रफ्तार में अप लाइन पर जा रही थी. इसी दौरान युवक चौसा स्थित कठघरवा के पास गिर गया. उसे स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में चौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. युवक की गंभीर हालत को देखते उसे सदर अस्पताल लाया गया. युवक के पास से मिले आधार कार्ड से पटना के भठेरी निवासी उपेंद्र कुमार का पुत्र विकास कुमार के रूप में पहचान हुई. इसकी सूचना बक्सर पुलिस ने परिजनों को दे दी है.