17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरित्रवन श्मशान घाट की सड़क का हो निर्माण

सख्ती. शौचालय निर्माण में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश बक्सर : नगर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट रोड का दिन शीघ्र बहुरने वाला है. इसके निर्माण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को रिपोर्ट देने का निर्देश जिलाधिकारी रमण कुमार ने दिया है. साथ ही खरीफ फसल में धीमी से चल रही बुआई पर भी […]

सख्ती. शौचालय निर्माण में तेजी लाने का डीएम ने दिया निर्देश

बक्सर : नगर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट रोड का दिन शीघ्र बहुरने वाला है. इसके निर्माण के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को रिपोर्ट देने का निर्देश जिलाधिकारी रमण कुमार ने दिया है. साथ ही खरीफ फसल में धीमी से चल रही बुआई पर भी खासी नाराजगी व्यक्त की. इसके साथ ही शौचालय निर्माण अब तक महज 39 फीसदी होने पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को जम कर फटकार लगायी. डीएम रमण कुमार ने सोमवार को प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को साथ बैठक समाहरणालय के सभागार में किया. इसके साथ ही मक्के की फसल की बुआई सहित नगर के विभिन्न नालों की सफाई करने भी जोर दिया,
ताकि आमलोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. बैठक में डीएम ने कहा कि नगर के चरित्रवन स्थित श्मशान घाट जाने के लिए सड़क नहीं है. इससे यहां आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएम ने दो दिनों के अंदर सड़क की मापी करते नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही निर्देश देते हुए कहा कि इसके निर्माण में तेजी लायी जाये. इसके साथ ही कहा कि सिंडिकेट चौक से गोलंबर चौक तक का नाला पूरी तरह से जाम हो चुका है. ऐसे में बारिश का पानी सड़कों पर आ रहा है. डीएम ने दो दिनों के अंदर नाला साफ करने का निर्देश दिया.
इसके साथ ही डीएम ने निर्देश दिया कि बुनियादी मध्य विद्यालय से आइटीआइ को जोड़ने वाली सड़क पर अतिक्रमण हो चुका है. इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है. डीएम ने संबंधित अधिकारी व सीओ को सख्त निर्देश दिया कि शीघ्र इस सड़क को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाये. इसके साथ ही डीसी बिल का समायोजन शीघ्र करने का निर्देश दिया.
खरीफ फसल की बुआई में लाएं तेजी
डीएम ने बैठक के दौरान कहा कि जिले के खरीफ फसल की बुआई का लक्ष्य 10080 रखा गया है, लेकिन अभी तक महज 43491 ही बुआई हो पायी है. इस पर खासी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि शीघ्र लक्ष्य को प्राप्त किया जाये. इस दौरान बताया कि अब तक जिले में औसत के हिसाब से करीब 35 फीसदी बारिश अधिक हुई है, जिससे किसानों को पानी की समस्या से नहीं जूझना पड़ रहा है. वहीं, मक्का के बुआई पर संतुष्ट दिखे. उन्होंने बताया कि जिले में 7286 मक्का की बुआई का लक्ष्य रखा गया है. इसके एवज में 6140 बुआई हो चुकी है.
शौचालय निर्माण में देरी पर भड़के : बैठक के दौरान डीएम शौचालय निर्माण का जायजा लिया. इसमें यह बात सामने आयी कि जिले में 375600 शौचालय निर्माण का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक महज 149468 ही शौचालय का निर्माण हो पाया है, जो महज 39 फीसदी है. इस पर सभी पदाधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि शीघ्र लक्ष्य को पूरा किया जाये,
अन्यथा संबंधित पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. इसके साथ बैठक में मुख्यमंत्री के सात निश्चय की समीक्षा की, ताकि इसका लाभ सभी को मिल सके. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शिशिर मिश्रा, आत्मा के निदेशक रणवीर सिंह, श्रम अधीक्षक जगतदानंद दुबे सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें