डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में सीढ़ी से फिसल इंटर की एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा छत पर कपड़ा सुखाने चढ़ी थी. उतरने के दौरान बांस की सीढ़ी टूटने से यह हादसा हो गया. छात्रा के गिरते ही घर में कोहराम मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने स्थानीय निजी अस्पताल में पहुंचाया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
छात्रा की पहचान मठिला गांव निवासी छोटक तेली की पुत्री नीतु कुमारी के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना को लेकर बताया जाता है कि दो दिनों बाद तेज धूप निकली थी. धूप में कपड़ा सुखाने की नियत से नीतू बांस की सीढ़ी के सहारे छत पर चढ़ कर कपड़ा सुखा रही थी. उतरने के दौरान सीढ़ी टूट गयी और नीतू फिसल कर नीचे गिर पड़ी. इस हादसे में नीतू के सिर पर गहरा चोट लगी और बेहोश हो गयी. तत्काल परिजनों ने स्थानीय निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.