Advertisement
आधा घंटा खड़ी रही राजधानी
सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक एक्सपर्ट टीम ढूंढ़ती रही फाॅल्ट अप और डाउन के परिचालन पर पड़ा असर डुमरांव. बारिश के कारण केबल में पानी घुसने से डुमरांव में सिग्नल लाल हो गया. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक दानापुर से आयी एक्सपर्ट टीम फाॅल्ट को ढूंढ़ती रही. […]
सुबह सात बजे से शाम के पांच बजे तक एक्सपर्ट टीम ढूंढ़ती रही फाॅल्ट
अप और डाउन के परिचालन पर पड़ा असर
डुमरांव. बारिश के कारण केबल में पानी घुसने से डुमरांव में सिग्नल लाल हो गया. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक दानापुर से आयी एक्सपर्ट टीम फाॅल्ट को ढूंढ़ती रही. इस दौरान ट्रेनों को मेमो पर चलाया गया.
अप और डाउन के परिचालन पर इसका काफी असर पड़ा. राजधानी एक्सप्रेस आधा घंटा तक डुमरांव स्टेशन पर खड़ी रही. राजधानी के रूकने की खबर मिलते ही रेल महकमे में हड़कंप मच गया. राजधानी के रूकते देख पैनल रूम के अधिकारियों ने सिग्नल को ग्रीन करने की कोशिश की, लेकिन सिग्नल लाल ही दिख रहा था.
आनन-फानन में सिग्नल को ठीक करने का प्रयास किया गया, लेकिन सिग्नल ठीक नहीं हुआ, जिसके बाद इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. आधा घंटा तक राजधानी एक्सप्रेस के रुके रहने के कारण यात्रियों ने हो हंगामा भी किया, जिसके बाद ट्रेन को मेमो देकर आगे की ओर रवाना किया गया. स्टेशन मास्टर सचिन कुमार ने बताया कि बारिश की वजह से केबल में पानी घुस जाने के कारण सिग्नल लाल हो गया था. इस दौरान ट्रेनों को मेमो देकर चलाया गया. जल्द ही इसे ठीक कर लिया जायेगा.
मेमो देकर इन ट्रेनों को किया गया रवाना : सिग्नल में आयी खराबी के कारण अप और डाउन का परिचालन लगभग आधा घंटा तक बाधित रहा. इसके बाद मेमो देकर ट्रेनों को आगे की तरफ रवाना किया गया.
इस दौरान डाउन में जानेवाली राजधानी एक्सप्रेस, वास्को डिगामा एक्सप्रेस, सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस, पैसेंजर, मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित दर्जन भर ट्रेनों को मेमो देकर चलाया गया. जबकि अप लाइन में विभूति एक्सप्रेस, पंजाब मेल, फरक्का एक्सप्रेस, स्पेशल ट्रेन, लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस, पटना-सिकंदराबाद एक्सप्रेस को रवाना किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement