Advertisement
चौसा सीडीपीओ पर कोर्ट के आदेश पर एफआइआर
बक्सर, कोर्ट. कपड़े के एवज में कमीशन की मांग करना चौसा सीडीपीओ को महंगा पड़ गया. बक्सर कोर्ट ने चौसा सीडीपीओ कुमारी कविता पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच करने का भी आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के अकोढ़ा निवासी धर्मराज पासवान चौसा […]
बक्सर, कोर्ट. कपड़े के एवज में कमीशन की मांग करना चौसा सीडीपीओ को महंगा पड़ गया. बक्सर कोर्ट ने चौसा सीडीपीओ कुमारी कविता पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच करने का भी आदेश दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिले के अकोढ़ा निवासी धर्मराज पासवान चौसा में कपड़ा फेरी का काम करता है. इस दौरान उसकी मुलाकात सीडीपीओ और उनके ड्राइवर से हुई. मुलाकात के दौरान चौसा सीडीपीओ कुमारी कविता ने धर्मराज पासवान से कहा कि मुझे आंगनबाड़ी के बच्चों के पोषक के लिए कपड़ों की आवश्यकता है, लेकिन इसके लिए मुझे दो लाख रुपये कमीशन देना होगा, जिसमें 50 हजार रुपये पहले देना होगा.
दोनों में बात पक्की हो गयी.सीडीपीओ ने कहा कि जैसे ही फंड आयेगा आपको इसकी सूचना दे दी जायेगी. आप अपना मोबाइल नंबर दे दीजिए और मेरा नंबर ले लीजिए. दोनों में लगातार बात होने लगी. इसी बीच छह जुलाई को सीडीपीओ ने फोन कर कहा कि फंड आ गया है. आप 50 हजार रुपया लेकर आयें नहीं तो दूसरे को काम दे दिया जायेगा. किसी तरह से धर्मराज 50 हजार रुपये लेकर सीडीपीओ को दिया. सीडीपीओ ने पैसा लेने के बाद कहा कि आप दस जुलाई को जाकर बड़े बाबू से मिल लेना. वहीं से बात बिगड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement