बक्सर : नगर के कोइरपुरवा मुहल्ला में लगे दो सौ केवीए के ट्रांसफॉर्मर से पिछले एक माह से तकनीकी खराबी के कारण विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है. इस ट्रांसफॉर्मर से महज दो फेज में ही बिजली सप्लाइ हो रही है, जिस कारण ट्रांसफाॅर्मर से जुड़े करीब दो सौ उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पूरे दिन लो-वोल्टेज रह रहा है. मुहल्लावासियों ने इसकी जानकारी विद्युत कंपनी के अभियंताओं को दे दी है, पर कंपनी के अभियंता इसे ठीक करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं,
जिसका परिणाम है कि पिछले दो दिनों से ट्रांसफॉर्मर से धुआं निकलने लगा है. इससे इस बात की आशंका जाहिर की जा रही है कि शीघ्र ही ट्रांसफॉर्मर पूरी तरह से खराब हो जायेगा, जिससे पूरा मुहल्ला अंधेरे में डूब जायेगा. मुहल्लावासियों ने बताया कि ज्योति चौक के पास स्थित कोइरपुरवा मुहल्ला विद्युत कंपनी की ओर से ट्रांसफॉर्म लगाया गया है, जिससे दो सौ से अधिक उपभोक्ताओं का कनेक्शन इससे जुड़ा हुआ है. तकनीकी खराबी के बाद महज दो फेज से ही विद्युत आपूर्ति पूरी की जा रही है. मुहल्लावासियों का कहना है कि दो फेज से सप्लाइ होने के कारण हमेशा लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती है.