बक्सर : राजपुर के होनहार दिग्विजय का भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो में नामांकन के लिए चयन हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र में खुशी की लहर है. मूलरूप से राजपुर प्रखंड के राजपुर गांव के रहने वाले दिग्विजय के पिता राम प्रवेश प्रसाद एयर फोर्स में सार्जेंट थे. वहीं उनकी माता पुष्पा प्रसाद राजपुर में ही शिक्षिका थी.
जो बेटे के पढ़ाई के लिए अपनी जॉब छोड़ दी. दिग्विजय ने केंद्रीय विद्यालय लखनऊ से 10 सीजीपीए के साथ मैट्रिक व 95 प्रतिशत अंकों के साथ इंटर की परीक्षा पास की थी. दिग्विजय ने बताया कि वह शुरू से ही वैज्ञानिक बनने का ख्वाब देखता है.पहली बार वह असफल रहा लेकिन दूसरे प्रयास में उसे सफलता हासिल हुई. दिग्विजय का नामांकन इसरो में होने से उसके मामा लक्ष्मी नारायण व उसके दादा कैलाश ठाकुर बेहद प्रसन्न हैं.