पैसे के लेन-देन और भूमि विवाद में दोनों पक्षों ने की फायरिंग
Advertisement
गोलियों से दहला नाजिरगंज, बीडीसी के घर हुई गोलीबारी
पैसे के लेन-देन और भूमि विवाद में दोनों पक्षों ने की फायरिंग डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र का नाजीरगंज गांव मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बीडीसी के घर पर नामजद लोगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में […]
डुमरांव : कोरानसराय थाना क्षेत्र का नाजीरगंज गांव मंगलवार की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. बीडीसी के घर पर नामजद लोगों ने फायरिंग की, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. पैसे के लेनदेन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद उत्पन्न हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं, दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कोरानसराय थाना क्षेत्र के नाजीरगंज निवासी पंचायत समिति सदस्य राकेश यादव और अरविंद यादव के बीच वर्षों से पैसे और जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है. मंगलवार को एक बार फिर दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गये,
जिसके बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए एक पक्ष के लोगों ने बीडीसी के घर पर चढ़ कर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसके बाद बीडीसी के पक्ष के लोग भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे गांव में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. इस घटना के बाद से दोनों पक्षों में तनाव व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement