डीआरडीए के डायरेक्टर को कहा, रात्रि विश्राम करें गांवों में जाकर
Advertisement
देर से मिल रहे योजनाओं के लाभ पर भड़के डीएम
डीआरडीए के डायरेक्टर को कहा, रात्रि विश्राम करें गांवों में जाकर बक्सर : सरकार की ओर से युवाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन अधिकारियों की शिथिलता के कारण इन योजनाओं का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है. इस पर डीएम रमण कुमार सोमवार को अधिकारियों पर भड़क […]
बक्सर : सरकार की ओर से युवाओं के विकास के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही हैं, लेकिन अधिकारियों की शिथिलता के कारण इन योजनाओं का लाभ युवाओं को नहीं मिल पा रहा है. इस पर डीएम रमण कुमार सोमवार को अधिकारियों पर भड़क गये. उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि युवाओं के लिए चल रही योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शीघ्र कार्रवाई की जाये. इस कार्य में विलंब करनेवाले अधिकारियों व कर्मियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. साथ ही शौचालय निर्माण में आयी गिरावट पर डीआरडीए के डायरेक्ट को गांवों में रात्रि विश्राम करने का निर्देश दे डाला.
देरी पर भड़के डीएम : डीएम रमण कुमार ने डीआरसीसी की ओर से युवाओं के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पाया कि योजनाओं की जानकारी युवाओं तक नहीं पहुंचायी जा रही है, जिस कारण इन योजनाओं से युवा नहीं जुड़ पा रहे हैं. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि जिले में स्वयं सहायता समूह भत्ता का लक्ष्य पंद्रह हजार रखा गया है. इसके एवज में महज 1065 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, स्टूडेंट क्रेडिट का लक्ष्य 14 सौ रखा गया है. जबकि महज 143 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं, कुशल युवा योजना में सात हजार का लक्ष्य रखा गया है. इसके एवज में 1445 ही आवेदन प्राप्त हुए हैं. इस पर सभी सीआरसीसी को निर्देश दिया कि युवाओं के बीच जाकर सभी योजनाओं की जानकारी दी दें, ताकि युवा इन योजनाओं का लाभ ले सकें. साथ ही इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया.
डीआरडीए गांवों में करें रात्रि विश्राम : डीएम रमण कुमार ने डीआरडीए को निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि विश्राम किसी गांव में जाकर करें. इस दौरान गांव के सभी लोगों को खुले में शौच करने से रोका जाये. साथ ही सभी को स्वच्छता की जानकारी दें. उन्होंने कहा कि हर हाल में पूरे जिले को 15 अगस्त तक खुले में शौच से मुक्त कर देना है. समीक्षा के दौरान डीएम ने पाया कि डुमरांव व ब्रह्मपुर प्रखंड में शौचालय बना चुके लाभुकों के बीच काफी धीमी गति से राशि का भुगतान किया जा रहा है. इसपर डीएम ने सभी की जमकर क्लास लगाते हुए कि शीघ्र राशि का भुगतान करने को कहा. साथ ही अन्य प्रखंड व पंचायतों में शौचालय निर्माण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान डीसी बिल भुगतान को यथाशीघ्र करने की बात कहीं. इस कार्य में विलंब करनेवालों में सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement