डुमरांव: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा गुरूवार को जारी हुए मैट्रिक परीक्षा परिणाम में अनुमंडल के कई परीक्षार्थियों ने सारे अनुमान को धत्ता बताते हुए अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के परीक्षार्थियों ने भी बेहतर अंक लाकर अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा. प्लस टू महारानी उषारानी बालिका उच्च विद्यालय की छात्रा दीपाली कुमारी ने मैथ में 100 में 100 अंक के साथ 407 अंक प्राप्त किया.
दीपाली नेनुआं गांव की वार्ड सख्या 06 दक्षिण टोला की रहने वाली है, लेकिन पढ़ाई को लेकर अपने परिवार के साथ सफाखाना रोड स्थित मकान में रहते है. उसके प्रदर्शन से उसके पिता माधवकांत पाठक तथा माता चांदनी देवी को गर्व है. दीपाली ने बताया कि वो बैंकिंग सेवा में जाना चाहती है. पुराना भोजपुर के संत जोसफ स्कूल की अंजुला कुमारी ने मैट्रिक परीक्षा में 427 (85.4 प्रतिशत) अंक प्राप्त किया. संभावना जताया जा रहा है कि अंजुला अनुमंडल में सर्वाधिक अंक लाने वाली छात्रा है. अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों के साथ ही विशेष तौर पर पुराना भोजपुर स्थित एंग्लो साइंस कोचिंग सेंटर के शिक्षक संजय कुमार दूबे को दिया है. अंजुला आगे चलकर सिविल सर्विस की तैयारी करनी चाहती है.
इसी कोचिंग में पढ़ने वाली अंशु कुमारी 81.2 प्रतिशत, शिवानी 80 प्रतिशत, अंजली 75 प्रतिशत, अनामिका कुमारी 73 प्रतिशत, अंजली कुमारी 73 प्रतिशत, आंचल कुमारी कुमारी 73 प्रतिशत, अमृता कुमारी 69 प्रतिशत अंक ला सफलता के परचम लहराया. परीक्षार्थियों के इस सफलता से प्रफ्फूलित कोचिंग संचालक श्री दूबे ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है. इसके अलावे भी डुमरांव प्रखंड अंतर्गत मठिला गांव के प्रमोद कुमार सिंह के पुत्र रवि कुमार 409 अंक (81.8 प्रतिशत) के साथ अपने गांव का नाम रौशन किया है.
गौरतलब है कि इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम खराब आने के बाद इस बार मैट्रिक परीक्षार्थियों में परिणाम को लेकर काफी बेचैनी थी. लेकिन कम से कम आधी-आबादी ने इस बार बेहतर परिणाम ला यह साबित कर दिया है कि उनमें कितनी प्रतिभा है.