सख्ती. कटावरोधी कार्यों की जांच कमेटी आज देगी रिपोर्ट
Advertisement
रिपोर्ट तैयार, अब कार्रवाई की तैयारी
सख्ती. कटावरोधी कार्यों की जांच कमेटी आज देगी रिपोर्ट सदर प्रखंड के मझरिया व उमरपुर में चल रहा बाढ़ कटावरोधी कार्य बक्सर : सदर प्रखंड के मझरियां व उमरपुर में चल रहे बक्सर-कोइलवर तटबंध किनारे गंगा के कटावरोधी कार्यों में गड़बड़ी पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. जांच को गठित कमेटी ने मंगलवार को […]
सदर प्रखंड के मझरिया व उमरपुर में चल रहा बाढ़ कटावरोधी कार्य
बक्सर : सदर प्रखंड के मझरियां व उमरपुर में चल रहे बक्सर-कोइलवर तटबंध किनारे गंगा के कटावरोधी कार्यों में गड़बड़ी पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. जांच को गठित कमेटी ने मंगलवार को अपना रिपोर्ट सौंप देगी. गौरतलब हो कटावरोधी कार्यों में हो रही धांधली की खबर प्रभात खबर में लगातार प्रकाशित होने के बाद डीएम ने आठ जून को जांच कमेटी गठित की थी.
जांच टीम को एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन 12 दिन का समय गुजरने के बाद भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी है. सदर एसडीओ की अध्यक्षता में गठित जांच टीम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार अखिलेश को भी तकनीकी जांच के लिए रखा गया था. सदर एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट तैयार कर ली गयी है. जांच में गड़बड़ी का खुलासा हुआ है.
हालांकि रिपोर्ट में क्या है यह किसी भी अधिकारी ने स्पष्ट नहीं बताया, लेकिन सूत्रों की मानें, तो अब कार्रवाई तय मानी जा रही है. इधर, जांच की प्रक्रिया खत्म होते ही ठेकेदार भी काम छोड़कर फरार हो गया है. सोमवार को गंगा कटावरोधी कार्यस्थल पर किसी भी तरह का कार्य होता नहीं दिखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जांच टीम के आने की सूचना पर टेंट लगाकर मजदूर रह रहे थे. कार्य भी चल रहा था, लेकिन कार्य बिना पूरा किये ठेकेदार भाग गया है. योजना के मुताबिक वर्ष 2016 में मझरियां गांव के समीप बाढ़ से 630 मीटर कटाव हुआ था, जिसके कारण गंगा नदी के धार से बक्सर-कोइलवर गंगा तटबंध महज 130 मीटर दूर रह गया है. इससे बांध को खतरा बढ़ गया है. इसी के मद्देनजर कटावरोधी कार्य किया जा रहा है. हालांकि पूर्व में प्राक्कलन के मुताबिक 630 मीटर में कार्य होना था, लेकिन कार्य शुरू होने के बाद 67 मीटर कार्य बढ़ाना पड़ा. इस तरह 697 मीटर कार्य के लिए विभागीय स्वीकृति मिली, जिसमें 41 लाख की राशि बढ़ोतरी कर 5 करोड़ 25 लाख से 5 करोड़ 66 लाख रुपये हो गया है, जिसमें कटावरोधी कार्यों में अनियमितता बरती गयी है. इधर, बिहार कांग्रेस के पूर्व संगठन सचिव टीएन चौबे ने कहा कि जांच रिपोर्ट में देरी होने से असंतोष बढ़ रहा है. दोषी पर जल्द कार्रवाई होनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement