इलाके में बना चर्चा का विषय, ग्रामीण सशंकित
नेत्र विशेषज्ञ ने कहा, आंख की रोशनी जाने की कई वजहें
बक्सर : इटाढ़ी में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. रातोंरात एक ही परिवार के पांच लोगों की आंखों की रोशनी गायब हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण दहशत में आ गये. तरह-तरह की चर्चाएं जोरों पर हैं.
नेत्र विशेषज्ञों ने कहा कि जांच के बाद ही स्पष्ट कारणों का पता चल पायेगा. आंख की रोशनी गंवानेवालों में पिता-पुत्र, पुत्री और मां शामिल हैं. जानकारी के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव निवासी मोहन सिंह हैदराबाद से घर आ रहा था. इस दौरान कबाड़ी में उसे तीन-चार कपड़े पॉलीथिन में पैक मिले, जिसे वह अपने घर लेकर चला आया. इस दौरान घर पर कपड़े को धोने के लिए वह निकाला, तो सभी परिवारों के आंखों में जलन होने लगी, जिसके बाद उनकी आंखों की रोशनी गायब हो गयी. मोहन सिंह ने बताया कि अपने परिवार के भरण पोषण के लिए वह हैदराबाद कमाने गया था. उसे किसी तरह कबाड़ी की दुकान में नौकरी मिल गयी. घर-घर जाकर वह कबाड़ी खरीदता था. करीब चार माह बाद वह अपने घर आने के लिए तैयार हुआ.
इसी बीच उसका एक मित्र कबाड़ी के साथ पॉलीथिन में पैक कपड़े लेकर आया. पॉलीथिन खोलने के बाद उसे कपड़े ठीक ठाक दिखे. कपड़ों को अपने बैग में रखकर घर महिला गांव चला आया. इसके बाद अपने बीबी बच्चों को कपड़े दिखाया. पत्नी सभी कपड़ों को धोने लगी, तभी आंखों में जलन होने लगी. इसके बाद धुंधला-धुंधला दिखायी देने लगा. जब तक समझ पाते तब तक आंखों के आगे अंधेरा छा गया. बीबी, बच्चे भी रोते-रोते कुछ भी नहीं दिखायी देने की बात कहने लगे. इसके बाद चीख पुकार सुन कर अगल-बगल के लोग आये और देख कर दंग रह गये. कोई भी कपड़ों के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहा. इधर पीड़ित प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.