25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में दूसरे और अंतिम चरण का पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न

जिले के बृहस्पतिवार को दूसरे और अंतिम चरण का पैक्स चुनाव देर शाम शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया.

शेखपुरा.

जिले के बृहस्पतिवार को दूसरे और अंतिम चरण का पैक्स चुनाव देर शाम शांति पूर्ण सम्पन्न हो गया. इसके बाद मतपेटियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना केंद्र पर लाया गया. जहां देर शाम मतगणना का कार्य जारी है. इससे पहले जिले के तीन प्रखंडों बरबीघा, शेखोपुरसराय एवं अरियरी में 20 पैक्सों के लिये मतदान कराया गया. चुनाव को लेकर जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों की टीम सुबह से भ्रमणशील दिखे. वोटिंग सुबह सात बजे शुरू हुआ. वहीं, कुछ बूथों पर मतदाताओं की लाबी लाइन लगे रहने के कारण शाम को अंधेरा ढलने तक जारी रहा. इस दौरान पैक्स चुनाव को लेकर कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई है. पैक्स चुनाव को लेकर डीएम आरिफ अहसन, एसपी बलिराम कुमार चौधरी, डीडीसी संजय कुमार, एडीएम सियाराम सिंह भी बूथों का निरीक्षण करते दिखे. मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का चाक –चौबंद व्यवस्था किया गया था. इसके साथ ही नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था.जहां से पल –पल की खबर रखी जा रही थी. किसी तरह के व्यवधान पर तुरंत अधिकारियों को निर्देश दिये जा रहे रहे.

अरियरी में नौ पैक्सों के लिये हुआ चुनाव

अरियरी प्रखंड के 09 पैक्सों में अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए 23 बूथ बनाये गये थे. अरियरी प्रखंड के एफनी,कसार,चोढदरगाह, चोरवर,वरुणा,विमान,सनैया, हजरतपुर मडरों तथा हुसैनाबाद पैक्स में चुनाव कराया गया. सुबह 7 बजे से शुरू हुए इस मतदान प्रक्रिया की तैयारी और प्रबंधन का जायजा लेने के लिए जिला अधिकारी आरिफ हसन ने सोहदी, माहुली, और हुसैनाबाद सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदान प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए मौजूद कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए. इसके साथ ही सोहदी और माहुली में खेल मैदान का भी निरीक्षण किया. इस अवसर पर प्रखंड निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अर्चना वर्मा, एडीएम, डीडीसी, और एसडीओ राहुल कुमार सिन्हा भी उपस्थित रहे. चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क और सक्रिय रही.बरबीघा प्रखंड में 06 पैक्सो के लिए 17 बूथ पर पड़े वोटपैक्स चुनाव को लेकर बरबीघा के छह पैक्सों में बृहस्पतिवार को मतदान कराया गया.इस दौरान कुटौत, केवटी, तेउस,पांक,पिंजड़ी,मालदह तथा सामस बुजुर्ग में मतदान कराया गया. मतदान को लेकर सुबह से ही इन पंचायतों में गहमा-गहमी बनी रही. सुबह सात बजे से मतदाता मतदान करने को कतारबद दिखे. लेकिन दोपहर को थोड़ा भीड़ कम हुआ. उसके बाद फिर बूथों पर मतदाताओं की तादाद बढ़ने लगी. चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को प्रशासनिक अधिकारियों की टीम राउंड मारती नजर आई.मतदान संपन्न होने के बाद बूथों से मतपेटियों को मतगणना केंद्र ले जाया गया.

शेखोपुरसराय प्रखंड में 05 पैक्सों के लिये वोटिंग

शेखोपुरसराय प्रखंड में 05 पैक्सों के लिए 15 बूथों पर मतदान कराया जाएगा. इसमें शेखोपुरसराय प्रखंड का अंबारी,ओनामा,पांची,बेलाव और महब्बतपुर पैक्स का चुनाव कराया गया.चुनाव को लेकर बूथों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. वहीं चुनाव संपन्न होने के बाद सभी उम्मीदवारों की नजरें अब मतगणना पर टिकी हैं. देर रात तक मतगणना का कार्य जारी है. कहीं से कोई परिणाम समाचार लिखे जाने तक नहीं प्राप्त हो सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें