33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

राज्यसभा चुनाव 2022: जानें कौन है खीरू महतो जिन्हें टिकट देकर नीतीश कुमार ने सबको चौंकाया

झारखंड के खीरू महतो को जदयू ने राज्यसभा का टिकट देकर सबको चौंकाया है. सभी को उम्मीद थी की कि आरसीपी सिंह को टिकट मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. जिसके बाद ये सवाल उठने लगे कि खीरू महतो है कौन. तो चलिये हम बताते हैं वो कौन है

रांची : जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो को बिहार से राज्यसभा का उम्मीदवार बना कर नीतीश कुमार ने चौंकाया है. जदयू का अप्रत्याशित फैसला है. इसका न तो किसी को अंदाजा था और न ही राजनीतिक गलियारे में इसकी चर्चा थी. केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का टिकट काट जदयू ने खीरू महतो को मौका दिया है.

खीरू महतो 14 सितंबर 2021 को प्रदेश में जदयू के अध्यक्ष की कमान संभाली थी. लंबे समय तक एनडीए फोल्डर में रहे जदयू की स्थिति फिलहाल प्रदेश में बहुत मजबूत नहीं है. झारखंड विधानसभा में पार्टी का एक भी विधायक नहीं है. श्री महतो 2005 में मांडू विधानसभा से विधायक बने थे.

Also Read: राज्यसभा चुनाव: जदयू ने RCP सिंह के बदले झारखंड के खीरु महतो को थमाया टिकट, जानें प्रत्याशी के बारे में

इसके बाद वह चुनाव नहीं जीत पाये. राजनीतिक हाशिये पर रहे. श्री महतो ने 1978 में मुखिया के चुनाव से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी. समता पार्टी के कामकाज के दौर देश के कद्दावर नेता जॉर्ज फर्नांडिस जब भी झारखंड आते-जाते, तो खीरू महतो साथ होते थे.

नीतीश का दिल से आभार

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, प्रभारी श्रवण कुमार सहित बिहार की पूरी टीम के प्रति दिल से आभारी हूं. एक कार्यकर्ता को सम्मान दिया है. हमारे संघर्ष को पार्टी ने मान दिया, मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

Posted By: Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें