32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Bihar crime: SBI के कैश वैन से 2.03 करोड़ की लूट, बिहार-बंगाल की सीमा के पास की घटना

Bihar crime: बिहार-बंगाल सीमा के रामपुर के पास एनएच-27 पर एसआइएस के कैश वैन से करीब दो करोड़ तीन लाख रुपये लूट लिये गये. घटना के बाद एसआइएस कर्मी ने किशनगंज थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी.

किशनगंज: बिहार-बंगाल सीमा के रामपुर के पास एनएच-27 पर एसआइएस के कैश वैन से करीब दो करोड़ तीन लाख रुपये लूट लिये गये. घटना के बाद एसआइएस कर्मी ने किशनगंज थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जगह और संदेहास्पद स्थिति को देखते हुए अग्रिम जांच में पुलिस को प्रथमदृष्टया जो सुराग मिले हैं, वह चौंकाने वाले हैं. पुलिस इसमें कैश वैन के कर्मियों की संलिप्तता मान रही है.

पुलिस को कर्मियों पर शक

पुलिस के मुताबिक एसआइएस के 5 कर्मी गांधी चौक एसबीआइ मुख्य शाखा से 2.40 करोड़ रुपये कैश लेकर खगड़ा बीएसएफ के पास एसबीआइ के एटीएम केंद्र पहुंचे. इसके बाद वैन से खगड़ा स्थित एक और एटीएम में 25 लाख और दूसरे एटीएम में 12 लाख रुपये कैश डाला. एटीएम में कैश डालने के बाद दो कर्मी कैश वैन चालक पश्चिम बंगाल के ग्वालपोखर निवासी जमील अख्तर व चाकूलिया निवासी गनमैन गुलजार हुसैन वहां से डीजल भराने के नाम पर बंगाल के चाकूलिया थाना क्षेत्र स्थित रामपुर की ओर चले गये.

चालक जमील व अन्य कर्मियों ने पुलिस को बताया कि बंगाल में रामपुर चौक से थोड़ी दूरी पर एक पेट्रोल पंप के पास एनएच-27 पर स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने वैन को रुकवाया और उन पर रिवॉल्वर तान दिया. स्कॉर्पियो में पांच बदमाश सवार थे और बदमाशों ने बंदूक के बल पर कैश वैन के ताले को खुलवाया और वैन में रखे ट्रंक की कुंडी तोड़कर दो करोड़ तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.

किशनगंज पुलिस ने बंगाल पुलिस को दी सूचना

बता दें कि घटनास्थल बंगाल में पड़ता है, तो किशनगंज पुलिस ने बंगाल के चाकूलिया थाने को घटना की सूचना दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए किशनगंज एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे और जानकारी ली. घटनास्थल बंगाल क्षेत्र का होने के कारण किशनगंज सदर थाना में जीरो एफआइआर किये जाने की प्रक्रिया समाचार प्रेषण तक जारी थी.

बोले एसपी

एसपी डॉ. इनाम उल हक मेंगनू ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामले में एसआइएस कर्मियों की संलिप्तता सामने आ रही है. वैन में कैश होने के बावजूद डीजल भराने के लिए बंगाल के पेट्रोल पंप जाना अपने आप में एक सवाल है. फिलहाल थाने में जीरो एफआइआर दर्ज करवायी जा रही है. पुलिस सभी पहलुओं पर जांच रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें