13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर: भीषण गर्मी में भी गुल रही बिजली, लाइन में आयी खराबी से आपूर्ति रही बाधित, तो कहीं टूट कर गिरा तार

हर पांच मिनट पर लाइन ट्रिप करता रहा, वहीं शटडाउन पर फीडर को रख दिया गया. लोड शेडिंग का भी खेल होता रहा. विक्रमशिला फीडर से जुड़े लोगों को आधा घंटे के लिए बिजली मिल रही थी, तो डेढ़ से दो घंटे ठप रहती थी.

भागलपुर: पिछले 15 दिनों से व्याप्त बिजली संकट का निदान सोमवार को भी नहीं हुआ. इस भीषण गर्मी में आठ घंटे के करीब कम बिजली मिली. कम बिजली मिलने के कई कारण रहे. एक तो हर पांच मिनट पर लाइन ट्रिप करता रहा, तो दूसरा शटडाउन पर फीडर को रख दिया गया. लोड शेडिंग का भी खेल होता रहा. विक्रमशिला फीडर से जुड़े लोगों को आधा घंटे के लिए बिजली मिल रही थी, तो डेढ़ से दो घंटे ठप रहती थी. मोजाहिदपुर पावर हाउस का हॉस्पटिल फीडर का हाल यह रहा कि कि दिन में 2 बजे के करीब ओवर लोडिंग के कारण इसे लोड शेडिंग पर रख दिया गया. यह एक बार नहीं, कई बार लोड शेडिंग पर रहा. दोपहर 12 बजे के करीब भी यह फीडर लोड शेडिंग पर था. सीटीएस पावर सब स्टेशन के बिषहरी स्थान नामक फीडर भी लोड शेडिंग पर काफी देर तक रहा था. मोजाहिदपुर पावर हाउस की मेन लाइन कई बार ट्रिप करती रही.

एलटी वायर टूटने से भोलानाथ इशाकचक फीडर रहा ब्रेकडाउन पर

भीखनपुर पावर सब स्टेशन के भोलानाथ इशाकचक फीडर से भी निर्बाध आपूर्ति नहीं हो सकी. इस फीडर के एलटी लाइन का तार गांधीनगर में टूट कर गिर गया और यह लाइन काफी देर तक ब्रेकडाउन पर रहा. दोपहर 12 बजे के करीब बिजली चालू हुई.

Also Read: भागलपुर मौसम: मौसम विज्ञान विभाग से आई राहत भरी खबर, जिले में माॅनसूनी हवाएं एक्टिव, कभी भी हो सकती है बारिश
आज सीएस व टीटीसी उपकेंद्र सुबह आठ से 10 रहेगा बंद

मध्य शहर को बिजली आपूर्ति करनेवाले दो पावर सब स्टेशन सीएस एवं टीटीसी की बिजली मंगलवार को दो घंटे के लिए बंद रहेगी. सुबह आठ बजे से 10 बजे से बिजली आपूर्ति नहीं होगी. तिलकामांझी विद्युत सब डिवीजन के सहायक अभियंता प्रणव मिश्रा ने बताया कि रिंगमेन यूनिट में खराबी आ गयी है. इसको दुरुस्त करने के लिए दोनों उपकेंद्र को दो घंटे के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है. सुबह आठ बजे से 10 बजे के बीच बिजली बंद की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें